Dashank Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, तर्क, व्यापार, शिक्षा और संवाद का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में देखने को मिल जाता है। बुध की स्थिति में बदलाव का सीधा असर शेयर बाजार, व्यापार और व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता पर पड़ता है। बता दें कि बुध 29 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जहां पर मंगल, शुक्र और सूर्य के साथ युति करने वाले हैं और बुधादित्य, लक्ष्मी नारायण जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। वहीं 30 दिसंबर को बुध यम के साथ संयोग करके पंचांक योग का निर्माण कर रहे हैं, जिससे इन तीन राशि के जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। जानें इन लकी राशियों के बारे में
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 30 दिसंबर को दोपहर 4 बजकर 29 मिनट पर बुध और यम एक-दूसरे से 36 डिग्री पर होंगे, जिससे दशांक योग का निर्माण होगा। इस समय यम शनि की राशि मकर में विराजमान है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
इस राशि के लग्न भाव में बुध और दूसरे भाव में यम विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए साल का अंत बेहतरीन जाने वाला है। जिसका सकारात्मक प्रभाव नए साल 2026 में भी देखने को मिलने वाला है। आपकी निर्णय लेने की क्षमता में गजब का सुधार होगा। ऐसे में कई क्षेत्रों में सफलता पा सकते हैं और बिजनेस के क्षेत्र में काफी मुनाफा हो सकता है। आपकी पर्सनालिटी में आकर्षण बढ़ेगा। व्यापार में कोई बड़ी डील जो सालों से अटकी थी, वह इस ‘दशांक योग’ के प्रभाव से पूरी हो सकती है। पैतृक संपत्ति से लाभ के योग हैं।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
कुंभ राशि वालों के लिए यम और बुध का द्विद्वादश योग काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के बारहवें भाव और बुध ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों की लंबी समय से रुकी हुई कोई इच्छा पूरी हो सकती है। बेकार के खर्चों से निजात मिल सकती है। निवेश करने से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। विदेश से जुड़ा कोई काम या फिर व्यापार में सफलता हासिल हो सकती है। आयात-निर्यात के व्यापार में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आपके पुराने कर्ज को चुकाने में मदद करेगी।
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
बुध का स्वामी ग्रह होने के कारण मिथुन राशि वालों के लिए यह योग इस राशि के जातकों के लिए भी काफी लाभकारी हो सकती है। इस राशि के जातकों के बौद्धिक क्षमता में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। करियर में तेजी से उछाल आ सकती है। अगर आप मीडिया, लेखन, मार्केटिंग या कम्युनिकेशन के क्षेत्र में हैं, तो नए साल में आपकी कोई बड़ी योजना सफल होगी। आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं। करियर के क्षेत्र में भी काफी लाभ मिल सकता है। पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं। इसके अलावा नई नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं। आपको अचानक किसी विदेशी स्रोत से धन लाभ हो सकता है।
नए साल का पहला सप्ताह कई राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ला सकता है। जनवरी के पहले सप्ताह धनु राशि में ग्रहों का जमावड़ा लगा हुआ है। जानें जनवरी माह का कैसा बीतेगा पहला सप्ताह- साप्ताहिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
