Budh Vakri 2025: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रह एक निश्चित अवधि पर वक्री और मार्गी होकर संचरण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 18 जुलाई को व्यापार के दाता बुध ग्रह वक्री चाल चलने जा रहे हैं। आपको बता दें कि बुध ग्रह कर्क राशि में वक्री होंगे। ऐसे में कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। साथ ही देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये राशियां लकी कौन सी हैं…
30 साल बाद शनि मार्गी होकर बनाएंगे पावरफुल धनलक्ष्मी राजयोग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, नई नौकरी के साथ अपार धनलाभ के योग
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। बुध ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं नौकरी पेशा लोगों का इस समय पदोन्नति मिल सकती है। साथ ही इस दौरान प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट या तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा। व्यवसायियों को धन लाभ और व्यापार विस्तार के अवसर मिलेंगे। वहीं आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही बुध ग्रह के आशीर्वाद से फंसा हुआ धन मिल सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
शनि और बुध देव का उल्टी चाल चलना कर्क राशि के लोगों को सकारात्मक है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। वहीं बुध ग्रह आपकी राशि से तीसरे और 12वें स्थान के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। साथ ही इस समय काम- कारोबार में आपको सफलता मिल सकती है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध देव का वक्री चाल चलना फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से सप्तम स्थान पर उल्टी चाल चलने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।पुराने निवेशों से अच्छा रिटर्न मिलने की भी संभावना है। सामाजिक और व्यावसायिक नेटवर्क मजबूत होगा, क्योंकि मित्रों और सहयोगियों का सहयोग मिलेगा। साथ ही आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है।