Budh Vakri In Kumbh: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को व्यापार, अर्थव्यवस्था, वाणी, तर्कशक्ति, गणित, तर्कशक्ति, कम्युनिकेशन और शेयर बाजार का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो इन सेक्टरों पर खास प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि फरवरी की शुरुआत में बुध ग्रह वक्री होने जा रहे हैं। बुध ग्रह कुंभ राशि में वक्री चाल चलेंगे, जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही नई नौकरी के साथ शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
बुध देव की वक्री चाल वृष राशि के लोगों को सकारात्मक सिद्ध हो सकती है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से इनकम और लाभ स्थान पर वक्री होंगे। इसलिए कोई नया काम या व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको लाभ मिल सकता है। वहीं इस दौरान आय में इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी में आपको लाभ हो सकता है। वहीं व्यापारी वर्ग कोई बड़ी व्यवसायिक डील फाइनल कर सकते हैं ,जिससे आपको लाभ होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर वक्री होंगे। इसलिए इस समय आपको सुख- सुविधाओं की प्राप्ति होगी। साथ ही इस दौरान आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। वहीं आपको पैतृक धन और संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस समय आपके माता और ससुरालीजनों के साथ संबंध मजबूत रहेंगे। साथ ही नई नौकरी, ट्रांसफर या प्रमोशन के योग बन रहे हैं। वहीं इस दौरान आप कोई लग्जरी आयटम खरीद सकते हैं।
मकर राशि (Makar Zodiac)
बुध ग्रह का वक्री आप लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से दूसरे भाव पर वक्री होंगे। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग प्रभावित होंगे। वहीं इस टाइम आत्मबल, सफलता और साहस में वृद्धि का है। वहीं जो लोग मार्केटिंग, शिक्षा, बैकिंग और वाणी के क्षेत्र से जुड़ा कार्य करते हैं, उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा। वहीं इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और हर कार्य में सफलता मिलेगी। साथ ही आपके लिए समय अच्छा रहेगा। वहीं इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की करेंगे।
