Mercury Retrograde Aries: ग्रहों के राजकुमार एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ अस्त, उदय और वक्री भी होते हैं। बुद्धि के दाता बुध के स्थिति बदलने का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि कि बुध 2 अप्रैल 2024 को सुबह 3 बजकर 18 मिनट पर मेष राशि में वक्री हो रहे हैं। बुध के मेष राशि में वक्री होने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं वक्री बुध किन राशियों की चमक सकता है किस्मत…
मंगल की राशि मेष में बुध के वक्री होने से व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास और साहस की वृद्धि होगी। जातक के जीवन का हर एक क्षेत्र किसी न किसी तरह से प्रभावित हो सकता है। इसके साथ ही थोड़ा धैर्य के साथ काम करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि में बुध नौवें भाव में वक्री हो रहे हैं। ऐसे में सिंह राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। बुध के वक्री होने से करियर में इस राशि के जातकों को अनुकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसके साथ ही नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। विदेश में नौकरी पाने का भी सपना पूरा हो सकता है। इसके साथ ही भविष्य के लिए आप अच्छा निर्णय ले सकते हैं। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाला है। बिजनेस में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में कर सकते हैं। इसमें आपको खूब लाभ के साथ व्यापार में वृद्धि हो सकती है। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो काफी अच्छी रहने वाली है। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
इस राशि में बुध सातवें भाव में वक्री हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर में लाभ मिलेगा। काम के सिलसिले से विदेश यात्रा करने का भी मौका मिल सकता है। व्यापार में चली आ रही समस्याएं बुध समाप्त करेंगे। इसके साथ ही बिजनेस में थोड़ा सा जोखिम उठाने से बचना चाहिए । इसके साथ ही सट्टेबाजी और ट्रेड से जुड़े जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही आप अपनी वाणी के कौशल से हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।
कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)
इस राशि में बुध पांचवा भाव में वक्री हो रहे हैं। ऐसे में बुध के वक्री होने से इस राशि के जातकों के जीवन में अनुकूल प्रभाव पड़ सकता है। करियर में लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। आपको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही पदोन्नति और वेतन में वृद्धि होने के कई संभावनाएं नजर आ रही है। इसके साथ ही विदेश जाने का अवसर मिल सकता है। करियर में अच्छा विकास मिल सकता है। काम से जुड़ी कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है। इसके साथ ही व्यापार की बात करें, तो आपको खूब मुनाफा दिला सकता है। आप अपने जीवन से संतुष्ठ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। ज्यादा से ज्यदा धन कमाने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन और लव लाइफ भी अच्छी जाने वाली है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।