Mercury Vakri In Aries: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर वक्री और मार्गी होते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि व्यापार और बुद्धि के दाता बुध ग्रह 2 अप्रैल यानी होली बाद मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं। ऐसे में वह अपना तेज फल प्रदान करेंगे। वहीं बुध ग्रह की उल्टी चाल का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
बुध ग्रह का वक्री होना मेष राशि के जातकों को लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। साथ ही आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस दौरान आप जमकर मेहनत करेंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने के योग बनेंगे। साथ ही दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। साथ ही विद्यार्थियों को नौकरी प्राप्त होने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। वहीं जो लोग पार्टनरशिप का व्यापार करते हैं, उनके लिए समय शानदार रहेगा। वहीं इस समय आपकी आय में वृद्धि होगी।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर वक्री होंगे। इसलिए इस समय कार्यों में आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही विद्यार्थियों को नौकरी प्राप्त होने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं, तो शुभ रहेंगी। वहीं आप किसी धार्मिक और मांगलिक आयोजनों में शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं छात्रों के लिए यह समय शानदार रहेगा। वो किसी प्रतियोगी परीक्षा में पास हो सकते हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
बुध ग्रह का उल्टी चाल चलना मिथुन राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव पर वक्री होंगे। साथ ही वह आपकी राशि के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। साथ ही आय के नए- नए सोर्स बनेंगे। वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए स्थिति काफी सुखद रहने वाली है। आप अपनी मेहनत के जरिए करियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इस समय कोई व्यवसायिक डील फाइनल हो सकती है। जिससे भविष्य में लाभ के संकेत हैं।
