Mercury Vakri In Leo: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अवधि पर वक्री और मार्गी चाल चलते हैं, जिसका सीधा प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर सीधे तौर पर पड़ता है। आपको बता दें व्यापार के दाता बुध ग्रह 5 अगस्त को सिंह राशि में उल्टी चाल चलने जा रहे हैं। ऐसे में वह अपना तेज फल प्रदान करेंगे। वहीं बुध ग्रह की उल्टी चाल का असर सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका इस समय भाग्य चमक सकता है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी कार्य करने की शैली में निखार होगा। साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और बच्चों की उन्नति को देखकर आपका मन प्रसन्न भी होगा। वहीं इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं इस अवधि में आपका मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छा लाभ होगा।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
बुध ग्रह का उल्टी चाल चलना आप लोगों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आपके अटके हुए कार्य पूरें होंगे। वहीं आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और मान सम्मान में अच्छी वृद्धि होगी। कार्य-व्यापार में आपको अपार सफलता मिलेगी और आमदनी में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलेगी, जिससे आपके बैंक बैलेंस में अच्छी बढ़ोतरी होगी। साथ ही इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं जो शुभ रहेंगी। वहीं इस समय सरकारी नौकरी करने वाले छात्रों किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के धन भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही अटके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। वहीं इस अवधि में आपके जीवन स्तर में सुधार आएगा और लाइफ स्टाइल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही इस समय आपकी वाणी में सुधार देखने को मिलेगा। जिससे लोग इंप्रेस रहेंगे। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है।