Budh Margi 2024: ज्योतिष में ग्रहों के राजकुमार बुध को सबसे महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक माना जाता है। बुध ग्रह को बुद्धि, व्यापार और बौद्धिक क्षमता का कारक माना जाता है। जब भी बुध अपनी चाल बदलते हैं तो इसका असर सभी 12 राशि वाले जातकों पर पड़ता है। फिलहाल अगर बुध की स्थिति की बात करें तो इस साल बुध वृश्चिक राशि में रहेंगे। बता दें कि बुध 26 नवंबर को वृश्चिक राशि में वक्री हुए थे और 16 दिसंबर को फिर से सीधी चाल चलने लगेंगे। द्रिक पंचांग के अनुसार, बुध 16 दिसंबर 2024 की रात 01 बजकर 52 मिनट पर वृश्चिक राशि में मार्गी होंगे। ज्योतिष के अनुसार, बुध की इस सीधी चाल से कुछ राशियों के जीवन में खुशहाली आ सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं बुध के वृश्चिक राशि में सीधी चाल चलने से किन राशियों को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
बुध के प्रभाव से वृषभ राशि के जातकों को व्यापार और नौकरी में नई डील करने के मौके मिलेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में भी पहले से कहीं ज्यादा सुधार देखने को मिल सकता है। इस दौरान की गई यात्राओं का विशेष लाभ मिल सकता है। साथ ही बुध आपके रिश्ते में भी काफी सारी खुशियां लेकर आएंगे। पार्टनर के साथ रिश्ते पहले से कहीं ज्यादा मजबूत दिखाई देंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो आपके लिए यह समय शुभ साबित होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
बुध की मार्गी चाल से वृश्चिक राशि वाले जातकों को भी विशेष लाभ मिलेगा। इन राशि के लोगों को इस अवधि में पैतृक संपत्ति का सुख प्राप्त होगा। साथ ही पारिवारिक जीवन में पिछले काफी समय से जो भी समस्याएं चल रही थी उन सभी का समाधान अब आपको मिलेगा। प्राइवेट नौकरी करने वालों को इस अवधि में नए अवसर या फिर अचानक ही इंक्रीमेंट मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों का अचानक से प्रमोशन होने के योग हैं।
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
बुध की मार्गी वक्री चाल मकर राशि के जातकों को लगातार सफलता दिलाती जाएगी। आपके द्वारा किए गए प्रयासों में आपको सफलता मिलती जाएगी। इस अवधि में आप कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों का विश्वास जीतने में भी कामयाब रहेंगे। इस अवधि में सबसे बड़ा लाभ व्यापारी वर्ग के जातक पाएंगे। आपकी लव लाइफ की बात करें तो आपका पार्टनर इस दौरान आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति कर सकता है। जिससे आपका मन बहुत ही प्रसन्न रहेगा। साथ ही आपके स्वास्थ्य में भी पहले से कहीं ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा। आप पहले से काफी फिट महसूस करेंगे।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
बुध कुंभ राशि के नौकरीपेशा जातकों को करियर में नए और अच्छे अवसर दिलाने वाले हैं। इस दौरान आप अपने बच्चों को खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। व्यापार करने वाले लोगों को अचानक ही कोई बहुत बड़ा धन लाभ मिलेगा। साथ ही आप अपनी ईमानदारी और वफादारी की मदद से अपने रिश्तों को मजबूत बनाने में सफल रहेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।