Budh Uday In Dhanu: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर वक्री, उदय और मार्गी होते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजकुमार बुध 12 घंटे बाद धनु राशि में वक्री अवस्था में उदय होने जा रहे हैं। ऐसे में बुध ग्रह के उदय होने का प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनका इस समय भाग्य चमक सकता है। साथ ही इस समय आपका करियर और कारोबार चमक सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री अवस्था में उदय होना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर उदय होंगे। इसलिए इस समय आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों में बुद्धि का विकास होगा, जिससे वे अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहेंगे। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि से सप्तम और दशम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छा मुनाफा हो सकता है। साथ ही करियर और कारोबार में सफलता मिलेगी। वहीं जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नई नौकरी मिल सकती है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुध ग्रह का वक्री अवस्था में उदित होना कुंभ राशि के लोगों को लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव पर उदित होंगे। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं प्रोफेशनल लाइफ में आपको कई नए अवसर प्राप्त होंगे और प्रभावशाली लोगों से मुलाकात भी होगी, जिससे भविष्य में आपको अच्छा फायदा मिलेगा। साथ ही इस समय आपको निवेश से भी लाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी से अच्छा धनलाभ हो सकता है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना आय के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से भाग्य स्थान पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही जो आपके कार्य रुके हुए थे उसमें आपको सफलता मिल सकती है। वहीं साथ ही आपको किसी काम के सिलसिले में विदेश जाने का मौका भी मिलेगा। साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि से तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही आपको भाई- बहनों का साथ मिलेगा। वहीं यात्राएं इस समय आपको शुभ रहेगी।