Budh Uday 2025 In Mithun: बुद्धि और व्यापार के कारक ग्रह बुध ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं जिसका असर 12 राशियों के साथ-साथ दुनिया भर में देखने को मिलता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध को तर्क-वितर्क, शिक्षा, मान सम्मान, व्यापार, बुद्धि, बौद्धिक क्षमता आदि का कारक माना जाता है। बता दें कि बुध करीब 15 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में वह जून माह में भी दो बार राशि परिवर्तन करेंगे। इसके अलावा वह एक निश्चित अवधि में उदित और अस्त होंगे जिसका असर भी 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से देखने को मिलेगा। बता दें कि बुध जून माह में अपनी ही राशि मिथुन राशि में उदित होंगे। बुध के मिथुन राशि में उदित होने से कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं लकी राशियों के बारे में…
वैदिक पंचांग के अनुसार, बुध ग्रह 18 मई 2025 को मेष राशि में अस्त हो गए थे और अब 11 जून 2025 की सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर मिथुन राशि में उदित होने जा रहे हैं।
मेष राशि (Aries Zodiac)
इस राशि की कुंडली में तीसरे तथा छठे भाव के स्वामी होकर बुध तीसरे भाव में उदित होंगे। बुध के इस भाव में उदित होने से इस राशि के जातकों के जीवन में अनुकूल प्रभाव देखने को मिलेगा। भाई-बहनों के बीच लंबे से समय चली आ रहा मनमुटाव अब समाप्त हो सकता है। रिश्ते पर मजबूती आएगी। नए दोस्त बन सकते हैं। इसके साथ ही उनके साथ अच्छा समय बीतेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है. लेकिन किसी भी प्रकार की खर्च करने से पहले एक बार अवश्य सोचें। शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लंबे समय से आपके मन में किसी बात को लेकर चल रही परेशानी से अब निजात मिल सकती है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि की कुंडली में लाभ और धन भाव का स्वामी होकर बुध लाभ भाव में उदित होंगे। बुध के लाभ भाव में उदित होने से इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में बंपर लाभ मिल सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। इसके अलावा नौकरी पेशा जातकों के लिए भी ये अनुकूल साबित हो सकता है। आपके द्वारा की जा रही मेहनत का फल आपको मिल सकता है। इसके साथ ही उच्च अधिकारी आपके काम की सराहना कर सकते हैं ।ऐसे में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौपी जा सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। इसके अलावा आमदनी के कई नए स्रोत्र खुल सकते हैं। ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और भविष्य के लिए भी धन संचित करने में कामयाब हो सकते हैं। हर काम में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। इसके साथी संतान की ओर से चली आ रही समस्या समाप्त होगी। संतान प्राप्त की भी इच्छा पूरी हो सकती है। हर क्षेत्र में आपको आप सफलता हासिल हो सकती है। पारिवारिक मामलों में भी आपको अच्छा परिणाम मिल सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
बुध ग्रह कुंडली में आठवें और लाभ भाव के स्वामी होकर आठवें भाव में गोचर करते हुए उदित हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन पर भी अनुकूल प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। रुका हुआ पैसा मिल सकता है और अटका हुआ काम एक बार फिर से शुरू हो सकता है। आकस्मिक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं। अध्यात्म की और आपका झुकाव होगा। ऐसे में आप कई धार्मिक यात्राएं कर सकते हैं। व्यापार के क्षेत्र में बात करें, तो आप अपने प्रतिस्पर्धा को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे और समाज में मान सम्मान की तेजी से वृद्धि होगी।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल देवताओं के गुरु बृहस्पति अतिचारी चाल में चलेंगे। वैसे वह एक राशि में एक साल रहते हैं। लेकिन अतिचारी चाल होने के कारण वह इस साल मिथुन, कर्क और दोबारा मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में किसी न किसी ग्रह के साथ युति या फिर दृष्टि पड़ती रहेगी। ऐसे ही साल के अंत में शुक्र धनु राशि में होंगे और वह गुरु बृहस्पति के साथ समसप्तक राजयोग का निर्माण करेंगे। इस राजयोग का निर्माण होने से इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।