Budh Uday 2025: ग्रहों के युवराज बुध 24 जुलाई को चंद्रमा की राशि कर्क में अस्त होने वाले हैं और अगस्त माह के आरंभ में वह इसी में उदित हो जाएंगे। बुध को शिक्षा, व्यापार, बुद्धि, तर्क-वितर्क, अर्थव्यवस्था, शेयर बाजार, एकाग्रता, बौद्धिक क्षमता आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध ग्रह की स्थिति में जरा सा बदलाव 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर असर डालता है। बता दें कि 9 अगस्त को यानी रक्षाबंधन के दिन बुध कर्क राशि में उदित होने वाले हैं। बुध के उदित होने से इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में…

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध 24 जुलाई 2025 की शाम 07 बजकर 42 मिनट पर चंद्रमा की राशि कर्क राशि में अस्त हो जाएंगे और 9 अगस्त को यानी रक्षाबंधन के दिन इसी राशि में उदित हो जाएंगे।

मेष राशि (Aries Zodiac)

बुध का उदित होना इस राशि के जातकों के लिए कई क्षेत्रों में अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि में बुध चतुर्थ भाव में उदित हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को चतुर्थ भाव में होने के कारण प्रारंभिक शिक्षा में काफी लाभ मिल सकता है। बुध अस्त होने के कारण आपके जीवन में चली आ रही समस्याएं या कठिनाइयां अब हल हो सकती हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी लाभ मिल सकता है। जिन छात्रों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था, तो अब बुध के उदित होने से उन्हें लाभ मिलेगा। इसके साथ ही एकाग्रता बढ़ेगी, जिससे उनका मन पढ़ाई में अधिक लगेगा। जमीन-जायदाद से संबंधित मामलों में आपको सफलता हासिल हो सकती है।

मिथुन राशि (Gemini Zodiac)

इस राशि की कुंडली में लग्न और चौथे भाव के स्वामी होकर बुध इस राशि के दूसरे भाव में उदित हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ दिला सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। इसके अलावा उच्च शिक्षा पाने का मौका मिल सकता है। छात्रों के लिए यह अवधि काफी लाभकारी सिद्ध हो सकती है। इसके अलावा घर- परिवार में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती हैं। अब लग्जरी लाइफ जी सकते हैं। वस्त्र या फिर ज्वेलरी आदि खरीद सकते हैं। इसके अलावा वैवाहिक जीवन में खुशी बनी रहेगी। समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी। व्यापार में आपके द्वारा बनाई गई रणनीति कामयाब हो सकती है ।नौकरी पेशा जातकों के लिए यह अवधि काफी लाभकारी हो सकती है। आपकी मेहनत का फल आपको मिलेगा। ऐसे में पदोन्नति के साथ-साथ कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

कन्या राशि (Virgo Zodiac)

इस राशि की कुंडली के लग्न और कर्म भाव के स्वामी होकर बुध लाभ भाव में उदित हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बुध के उदित होने से समाप्त हो सकती हैं। कर्म स्थान में उदित होने के कारण बुध का क्षेत्र में आपको काफी लाभ दे सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों के वेतन वृद्धि के साथ-साथ पदोन्नति के योग बन रहे हैं। व्यापार के क्षेत्र में भी काफी लाभ मिल सकता है। भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही संतान की ओर से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है। आमदनी के कई नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही आप भविष्य के लिए धन संचित करने में कामयाब हो सकते हैं।

अगस्त माह में सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे गजलक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, गजकेसरी जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। लेकिन इन पांच राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं अगस्त माह की लकी राशियों के बारे में। जानें अगस्त माह का ग्रह गोचर

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।