Budh Uday 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध को पावरफुल ग्रहों में से एक माना जाता है, जो माह में दो बार राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ समय-समय पर अपनी स्थिति में बदलाव करते रहते हैं। इस समय बुध कन्या राशि में सूर्य के साथ विराजमान है। इस समय अस्त अवस्था में विराजमान है। वहीं, 2 अक्टूबर को इसी राशि में उदित हो जाएंगे। बुध के कन्या राशि में उदित होने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में….

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध 02 अक्टूबर 2025 की शाम 05 बजकर 25 मिनट पर उदित होने जा रहे हैं और 3 अक्टूबर को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

मेष राशि (Aries Zodiac)

मेष राशि के जातकों के लिए बुध का उदित होना काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के तीसरे भाव में बुध उदित होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के आत्मविश्वास में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बीत सकता है। आपको कहीं से कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। आप अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र की बात करें, तो लंबे समय से चली आ रही परेशानियां समाप्त हो सकती है। नई नौकरी के भी अवसर मिल सकते हैं।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए बुध का उदित होना अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि के लंबे समय से चली आ रही आर्थिक संबंधित समस्याएं समाप्त हो सकती है। इस राशि के लाभ भाव में उदित होंगे। ऐसे में बचत करने में मदद मिल सकती है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। आप बातचीत के माध्यम से लंबे समय से चली आ रही परेशानियां समाप्त हो सकती है। सामज में मान-सम्मान की भी वृद्धि हो सकती है।

धनु राशि (Sagittirus Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए बुध का उदित होना कई मायनों में लाभकारी हो सकता है। इस राशि के सप्तम भाव में बुध उदित होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी, व्यापार में काफी लाभ मिल सकता है। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा। इसके साथ ही जीवनसाथी के सेहत को लेकर चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। व्यापार की बात करें, तो कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है। ऐसे में आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों के सहकर्मियों से अच्छे संबंध बन सकते हैं।

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, 28 सितंबर को तुला राशि में रहकर मंगल दिग्बली होने वाले हैं। ऐसे में कुंभ राशि में मौजूद राहु और मिथुन राशि में मौजूद गुरु एक-दूसरे से त्रिकोण में होंगे, जिससे काम त्रिकोण नामक योग का निर्माण होगा। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलेगा, लेकिन इन तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।