Budh Uday 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार, बुध 10 मई, 2023 को रात 12 बजकर 53 मिनट पर मेष राशि में उदय हो रहे हैं। बुध के उदय होने से कई राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। बता दें कि बुध को तर्क-वितर्क, शित्रा, संवाद और बुद्धि आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में अगर किसी जातक की कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है, तो बिजनेस, नौकरी के साथ-साथ शिक्षा पर शुभ असर पड़ता है। बुध के उदय होने से जहां कई राशियों को ढेरों लाभ मिलने वाले हैं। वहीं, कई राशियां ऐसी भी हैं जिन्हें थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।
मेष राशि
मेष राशि में बुध का उदय पहले भाव में हो रहा है, लेकिन यह उदय इस राशि के जातकों के लिए खास साबित नहीं हो सकता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को छोटे से छोटे काम के लिए अपनी मेहनत करनी पड़ सकती है। स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं। ऐसे में सेविंग करना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। परिवार से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है।
वृषभ राशि
इस राशि में बुध बारहवें भाव में उदय हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को पारिवारिक कलह, बच्चों संबंधी समस्या से लेकर पैसों की तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में मानसिक तनाव हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर भी सचेत रहें, क्योंकि थोड़े उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में भी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
कर्क राशि
इस राशि के जातकों के लिए भी बुध का उदय परेशानी का कारण बन सकता है। इस राशि में बुध दसवें भाव में उदय हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी, बिजनेस में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। करियर को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं। बिजनेस में कोई बड़ा निवेश या फिर ऑफर हाथ से निकल सकता है। वैवाहिक जीवन की बात करें, तो पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि अपने गुस्से को कंट्रोल करके रखें।