Budh Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या उदय होता है, तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है किसी के लिए यह परिवर्तन शुभ रहता है तो किसी के अशुभ। आपको बता दें कि बुद्धि और व्यापार के दाता बुध देव  6 मार्च यानि कि कल शनि की स्वराशि कुंभ में गोचर करने  जा रहे हैं। बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। ये जिस व्यक्ति की कुंडली में सकारात्मक होते है, वह व्यापार में दक्ष और उसका कम्यूनिकेशन स्ट्रांग होता है।

वहीं बुध ग्रह का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको अच्छा धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं…

मेष राशि: आपकी राशि से बुध का गोचर 11वें भाव में होगा। इसलिए आपके लिए यह गोचर शुभ रहने वाला है। इस आपके इनकम के नए- नए जरिए बनेंगे। साथ ही आय में बढ़ोतरी होगी। वहीं बुध आपके तीसरे और छठे भाव के भी स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको भाई- बहन का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। बुध छठे भाव के स्वामी होने से आपके गुप्त शत्रुओं का नाश होगा। साथ ही अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह समय अनुकूल है।

वृष राशि: आपके लिए बुध का गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध आपके दशम स्थान में गोचर करेंगे। जिसको करियर और जॉब का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन हो सकता है। वहीं व्यापार में भी इस दौरान आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। नए व्यवसायिक संबंध बन सकते हैं और व्यापार का विस्तार हो सकता है। वहीं इस समय आपकी कार्यकुशलता में निखार आने के संकेत हैं, जिससे आपकी ऑफिस में वाहवाही हो सकती है।  (यह भी पढ़ें)- Astrology: इन 3 अक्षर के लोग माने जाते हैं मल्टी टैलेंटेड, हर क्षेत्र में कामयाबी करते हैं हासिल

मिथुन राशि: आपके लिए भी बुध का गोचर शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध आपके नवम स्थान में गोचर करेंगे, जिसको भाग्य और विदेश यात्रा का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे आपको सफलता मिलेगी। व्यापार से संबंधित आप कोई यात्रा कर सकते हैं, जो फायदेमंद साबित होगी। मिथुन राशि के स्वामी स्वयं बुध देव ही हैं। इसलिए उनकी आप पर विशेष कृपा रहने वाली है। (यह भी पढ़ें)- 12 साल बाद कुंभ राशि में बन रही सूर्य और गुरु की युति, इन 3 राशि वालों को धनलाभ के प्रबल योग