Budhaditya And Lakshmi Narayan Raj Yog 2025: ग्रहों के राजकुमार बुध हर 15 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में वह किसी न किसी ग्रह के साथ संयोग या फिर दृष्टि डालते हैं, जिससे शुभ-अशुभ राजयोगों का निर्माण होता है। बता दें कि व्यापार के दाता बुध 6 दिसंबर यानी आज रात 8 बजकर 52 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 29 दिसंबर तक इसी राशि में रहेंगे। बता दें कि इस राशि में पहले से ही सूर्य के साथ-साथ शुक्र ग्रह विराजमान है। ऐसे में बुध सूर्य के साथ संयोग करके बुधादित्य और शुक्र के साथ संयोग करके लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण कर रहे हैं। बुध के एक साथ दो-दो पावरफुल राजयोगों का निर्माण करने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलेगा। लेकिन इन 3 राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। आइए जानते हैं बुध के बुधादित्य और लक्ष्मी नारायण राजयोग बनाने से किन राशि के जातकों को किस्मत का साथ मिल सकता है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। जानें इन राशियों के बारे में…

3 दिन बाद से इन राशियों पर मेहरबान हो सकते हैं धन के दाता शुक्रदेव, ऐशो आराम की होगी प्राप्ति, हर काम में मिलेगी सफलता

मिथुन राशि (Gemini Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए बुध का डबल राजयोग बनाना कई मायनों में खास हो सकता है। इस राशि के छठे भाव में बुधादित्य और लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को संतान की ओर से कई खुशियां मिल सकती है। आपको भौतिक सुखो की प्राप्ति हो सकती है। करियर के क्षेत्र में भी काफी लाभ मिल सकता है। नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। इसके साथ ही आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट या फिर जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। सट्टेबाजी के माध्यम से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग नजर आ रहे हैं। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो काफी अच्छी देखने को मिलने वाली है। आप पैसों की बचत कर पाने में भी सफल होंगे। इसके साथ लव लाइफ अच्छी रहेगी। वैवाहिक जीवन की बात करें, तो पार्टनर के साथ काफी अच्छा समय बीत सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेंगे। ऊर्जा से भरपूर रहेंगे।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए बुधादित्य और लक्ष्मी नारायण योग काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के चौथे भाव में डबल राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में सफलता हासिल हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। इसके साथ ही कई नए अवसर मिल सकते हैं। व्यापार के क्षेत्र में भी काफी लाभ मिल सकता है। आपको अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो धन कमाने के कई अवसर मिल सकते हैं। आप अपने उद्देश्यों को पूरा कर पाने में सफल होंगे। लव लाइफ अच्छी जा सकती है। निजी जीवन की बात करें, तो घर में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। 

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए ये अवधि सोने पे सुहागा की तरह हो सकती है। इस राशि की गोचर कुंडली के लग्न भाव में सूर्य-बुध और शुक्र की युति होने वाली है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए बुधादित्य और लक्ष्मी नारायण योग काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के जातकों के लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। भविष्य को लेकर चली आ रही चिंताएं थोड़ी कम हो सकती है। करियर के क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही परेशानी और काम का दबाव थोड़ा कम हो सकता है। मान-सम्मान में वृद्धि के साथ-साथ पदोन्नति हो सकती है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। व्यापार के क्षेत्र की बात करें, तो कई क्षेत्रों से काफी मुनाफा कमा सकते हैं। शेयर बाजार, सट्टा के द्वारा काफी पैसा कमा सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। निवेश करने से आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है।  जीवनसाथी के साथ चली आ रही अनबन समाप्त हो सकती है। दोनों का रिश्ता काफी मजबूत होगा। 

नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2026वृषभ वार्षिक राशिफल 2026
मिथुन वार्षिक राशिफल 2026कर्क वार्षिक राशिफल 2026
सिंह वार्षिक राशिफल 2026कन्या वार्षिक राशिफल 2026
तुला वार्षिक राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें