Neech Bhang And Lakshmi Narayan Raj Yog 2025: ग्रहों के राजकुमार बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। जिसके कारण किसी न किसी ग्रह के साथ युति या फिर दृष्टि पड़ती है, जिससे शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है। बुद्धि, वाणी, व्यापार कम्युनिकेशन पावर, शेयर मार्केट, आईटी सेक्टर और मैनेजमेंट के कारक युवराज बुध 27 फरवरी को राशि परिवर्तन करके देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन राशि में प्रवेश कर गए थे। जहां पर वह 7 मई तक रहने वाले हैं। बुध की नीच राशि मीन मानी जाती है। ऐसे में बुध का प्रभाव कम हो जाता है। लेकिन इस राशि में पहले से ही दैत्यों के गुरु शुक्र विराजमान है, जिससे नीच भंग राजयोग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जब कोई ग्रह जिस राशि में नीच हो रहा है और उस राशि में किसी उच्च ग्रह के साथ युति बन रही है, जो उस ग्रह की नीचता समाप्त हो जाती है। इसलिए बुध का नीच भंग योग बन रहा है। इसके अलावा बुध और शुक्र की युति हो रही है, जिससे लक्ष्मी नारायण योग का भी निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य पड़ेगा। लेकिन इन तीन राशियों की किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं बुध के मीन राशि में डबल राजयोग बनाने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…

मकर राशि (Makar Zodiac)

इस राशि में बुध और शुक्र तीसरे भाव में विराजमान है। बुध इस राशि में नौवें और छठे भाव के स्वामी और शुक्र दशम और पंचम भाव के स्वामी है। ऐसे में लक्ष्मी नारायण और नीच भंग राजयोग तीसरे भाव में बनने के कारण इस राशि के जातकों के जीवन में अनुकूल प्रभाव पड़ सकता है। आप अपनी वाणी के कौशल से कई क्षेत्रों में अपार सफलता पा सकते हैं। तर्क-वितर्क की ताकत से आप काफी प्रसिद्धि भी पा सकते हैं। अपार धन संपदा की प्राप्ति हो सकती है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी प्रभाव देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही बैंकिंग फाइनेंस या व्यापार , सोशल मीडिया के माध्यम से काफी पैसा कमा सकते हैं। जीवन में कोई भी कार्य ऐसा नहीं है जो कि पूरा ना हो सके हर कार्य को आप अपने बुद्धि बल अपनी मधुर वाणी और मिलनसार व्यवहार के बल पर पूरा कर ले जाएंगे। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में जो समस्याएं चल रही थी, तो उससे भी निजात मिलेगा। बुध आपकी निर्णय क्षमता की बढ़ोतरी करेंगे, जिसका प्रभाव आपके कार्यक्षेत्र में सबसे अधिक देखने को मिलने वाला है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आपकी आय में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी। विदेश यात्रा करने का भी मौका मिल सकता है। भाई-बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)

इस राशि में  बुध छठे भाव और पांचवें भाव के स्वामी होकर के धन के भाव में गोचर किया है और शुक्र की बात करें, तो भाग्य भाव  के स्वामी और चौथे भाव के होकर धन के भाव यानी दूसरे में लक्ष्मी नारायण और नीच भंग राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। धन का भंडार भरेंगे। इसके साथ ही कोई डूबा हुआ पैसा आपको मिल सकता है और पैतृक  संपत्ति का लाभ मिल सकता है। परिवार की प्रॉपर्टी को लेकर चला आ रहा विवाद अब समाप्त हो सकता है। व्यापार में कोई परिवर्तन करने की आप सोच रहे थे तो उसके लिए भी समय अनुकूल रहेगा। इसके साथ ही बिजनेस में निवेश करने से आपको काफी लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है। भूमि-भवन प्रॉपर्टी की इच्छा पूरी हो सकती है। 

मीन राशि (Meen Zodiac)

मीन राशि के जातकों की कुंडली में बुध का गोचर लग्न के भाव में हो रहा है। ऐसे में बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण और नीच भंग राजयोग इसी भाव में बनने वाला है।  आपके व्यक्तित्व में एक बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही लंबे समय से जिस बात को लेकर काफी तनाव में है, तो अब उससे निजात मिल सकती है। बुध आपकी बुद्धि को सोचने की क्षमता को तर्कशक्ति को निर्णय क्षमता को अत्यंत तीव्र करेंगे। वहीं दूसरी ओर शुक्र आपका क्रोध शांत करेंगे, जिससे आपके स्वभाव में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। आपके मन में लंबे समय से दबी हुई कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। बुध और शुक्र मिलकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां लाएंगे। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। इसके साथ ही दांपत्य जीवन में खुशी बनी रहेगी।

मार्च माह में कई ग्रह और नक्षत्र की स्थिति में बदलाव होने वाला है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ सकता है। इस माह शनि भी राशि परिवर्तन करेंगे। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों के लिए कैसा बीतेगा मार्च माह। जानें मासिक राशिफल

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए करें क्लिक