Lakshmi Narayan Rajyog: ग्रहों के राजकुमार बुध और दैत्यों के गुरु शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है। बता दें कि बुध अपनी स्वराशि मिथुन राशि में 10 जून को प्रवेश कर गए थे। वहीं शुक्र भी 12 जून को मिथुन राशि में आ गए हैं। ऐसे में मिथुन राशि में बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि बुध 29 जून को राशि परिवर्तन करके कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में लक्ष्मी नारायण योग 12 जून से 29 जून तक बन रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों के लिए जून माह काफी अच्छा जाने वाला है। आइए जानते हैं लक्ष्मी नारायण योग बनने से किन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि के जातकों के दसवें भाव में लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है। कर्म भाव में ये राजयोग बनने से इस राशि के जातकों को करियर में खूब लाभ मिलने वाला है। आपके द्वारा की गई मेहनत का फल खूब मिलेगा। सरकारी कामों से जुड़े हैं, तो उसमें भी सफलता के साथ कोई अच्छी खबर मिल सकती है। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा । भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने लक्ष्यों को पाने में कामयाब हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने वाली है। अधिक पैसा कमा सकते हैं और बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। दांपत्य जीवन और लव लाइफ भी अच्छी जाने वाली है। स्वास्थ्य भी साथ देने वाला है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
इस राशि में लक्ष्मी नारायण राजयोग सप्तम भाव में बनने वाला है। इस भाव को विवाह का भाव भी माना जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों की लव लाइफ बेहतर होगी। दांपत्य जीवन में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त होगी। संतान की ओर से कोई खुशी मिल सकती है। इसके साथ निसंतान को संतान की प्राप्ति की खुशखबरी मिल सकती है। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाला है। बिजनेस में पैसा लगाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसके साथ ही करियर में भी खूब लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। लटका हुआ हर काम एक बार फिर से शुरू हो सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। उच्च शिक्षा पाने की इच्छा पूरी हो सकती है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है।
कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि में ये राजयोग पंचम भाव में बनने जा रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही कई यात्राओं में जाने का मौका मिल सकता है। मानसिक स्थिति अच्छा रह सकती है। करियर में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। लेकिन आपके द्वारा की गई मेहनत का फल आपको अवश्य मिलेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। रिश्ते में भी लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। खुशी का माहौल रहेगा। स्वास्थ्य में भी लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।