Budh Shani Kendra Drishti Mercury Saturn Combination: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर अन्य ग्रहोंं पर दृष्टि डालते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश-दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि मंगलवार 12 नवंबर, 2024 की शाम में 6 बजकर 49 मिनट पर बुध और शनि एक-दूसरे से समकोणीय अवस्था में अपनी चाल चलेंगे। बता दें कि जब कोई दो ग्रह एक-दूसरे से 90° पर स्थित होते हैं, उसे ग्रहों की समकोणीय योग या दृष्टि कहते हैं। ऐसे में कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि और बुध की केंद्र दृष्टि लाभदायक साबित हो सकती है। इस समय रुके हुए धन की प्राप्ति होगी या फिर अचानक से धन प्राप्ति के कुछ संयोग बनेंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। वहीं इस दौरान आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। साथ ही नौकरी में इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन के योग बनेंगे। बॉस और अधिकाई आपसे प्रसन्न रहेंगे। कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा। परिवार और दांपत्य जीवन पर पॉजिटिव असर होगा। आपके घर में शांति और सुख का वातावरण रहेगा। वहीं इस दौरान धन की सेविंग कर सकते हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शनि और बुध की केंद्र दृष्टि शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपकी आय में जरबदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही कारोबारियों की व्यापारिक यात्राएं लाभदायक होंगी। नए व्यापारिक समझौते होने से संस्था और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं इस दौरान आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही इस समय आपको कार्यों में भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही रुके हुए कार्य बनेंगे। वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही काम-धंधे, व्यापार और रोजगार में शानदार लाभ होगा। आय में वृद्धि होने से लाइफ स्टाइल में बदलाव आएगा। वहीं इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि और बुध की केंद्र दृष्टि फायदेमंद साबित हो सकती है। इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही जीवन में सफलता मिलेगी। पारिवारिक संबंध मधुर होंगे। प्रेम संबंधों में गहराई आएगी। विद्यार्थियों को शोध और अध्ययन में रुचि बढ़ेगी। वहीं इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं आपके जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर होंगे। आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर समझेंगे। साथ ही इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।