Budh Shani Kendra Drishti Mercury Saturn Combination: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में ग्रहों की युति होने के साथ-साथ एक-दूसरे पर दृष्टि डालते हैं, जिसका असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर अवश्य देखने को मिलता है। बता दें कि ऐसे ही 27 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजकर 56 मिनट पर बुध और शनि एक-दूसरे से समकोणीय अवस्था में अपनी चाल चलेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दोनों ग्रह एक-दूसरे से 90 अंश में स्थित होते हैं, जिससे समकोणीय या केंद्र दृष्टि योग का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। जीवन में कई खुशियों की दस्तक हो सकती है। आइए जानते हैं किन राशियों को मिलने वाला है लाभ…

मकर राशि (Makar Zodiac)

शनि और बुध की केंद्र दृष्टि इस राशि के जातकों के लिए फलदायी सिद्ध हो सकती है। इस राशि के जातकों को उनके द्वारा किए जा रहे काम, प्रयास का फल अवश्य मिलेगा। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों का पूरा साथ मिल सकता है, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आपकी बेहतरीन स्किल्स और नेतृत्व करने की क्षमता से आप अच्छा खासा मुनाफा कमाने में सफल हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। आप अधिक से अधिक धन कमाने में सफल हो सकते हैं। लव लाइफ अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही आप खुश नजर आ सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

मीन राशि (Meen Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए भी शनि और बुध की केंद्र दृष्टि लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। इसके साथ ही आप नए दोस्त बनाने में सफल हो सकते हैं। करियर के क्षेत्र में भी आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आप अपने काम से हर किसी की तारीफ पा सकते हैं। उच्च अधिकारी भी आपके काम से प्रसन्न हो सकते हैं। ऐसे में करियर में लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। व्यापार में भी आप खूब लाभ कमा सकते हैं। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे आप खूब पैसा कमा लेंगे। इसके साथ ही आप ट्रेवल के माध्यम से खूब पैसा कमा सकते हैं। लव लाइफ के साथ दांपत्य जीवन अच्छा जाने वाला है।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

मिथुन राशि के जातकों के लिए भी शनि-बुध की केंद्र दृष्टि लाभकारी सिद्ध हो सकती है। इस राशि के जातकों के जीवन में सुख-सुविधाओं की कमी नहीं आने वाली है। पैतृक संपत्ति या फिर लोन के माध्यम से अच्छा खासा धन लाभ मिल सकता है। करियर के क्षेत्र में भी खूब लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आपके काम और प्रयास के कारण आपको खूब सफलता हासिल हो सकती है। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाला है। आपके द्वारा की गई रणनीति से खूब लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। धन लाभ भी होगा। इसके साथ ही देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। धन लाभ के कारण आपकी लाइफ स्टाइल में अच्छा बदलाव हो सकता है।

दिसंबर के अंत में कर्मफलदाता शनि नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं। शनि के इस नक्षत्र परिवर्तन करने का असर कुछ राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ेगा। आइए जानते हैं शनि के पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में जाने से किन राशियों को मिल सकता है लाभ

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।