Shani Vakri July 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके अन्य ग्रहों के साथ योग और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि शनि देव जुलाई में वक्री होने जा रहे हैं और यहां वह बुध के साथ समसप्तक राजयोग बनाने जा रहे हैं। यह राजयोग 30 साल बाद बनने जा रहा है। ऐसे में कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ के साथ तरक्की के योग बन रहे हैं। वहीं देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं उधार धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मीन राशि (Pisces Zodiac)
आप लोगों के लिए समसप्तक योग सकारात्मक साबित हो सकता है। इस अवधि में आप अधिक लोकप्रिय होगे । साथ ही आपको समाज और कार्यस्थल पर मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं अपनी बुद्धि विवेक से विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता प्राप्त होगी। साथ ही इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही भाग्य उनका साथ देगा और हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। साथ ही इस दौरान आर्थिक दृष्टि से जुलाई का महीना कारोबारी और नौकरीपेशा लोगों के हित में रहेगा। कोई बड़ा आर्थिक संकट आपके सामने आकर नहीं खड़ा होगा।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
समसप्तक राजयोग बनने से मेष राशि के लोगों के लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस अवधि आपकी इनकम में जबरदस्त वृद्धि हो सकता है। साथ ही आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं इस समय कारोबार में आय के स्रोत बढ़ेंगे। आमदनी के स्रोतों में भारी वृद्धि होती है और कारोबार में फंसा सारा धन सफलतापूर्वक वसूल हो जाएगा। कार्यक्षेत्र में उन्हें उनकी कड़ी मेहनत का पूरा फल मिल सकता है। वहीं इस समय आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं जो लोग शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं, तो समय अनुकूल है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए समसप्तक योग का बनना शुभफलदायी साबित हो सकता है। इस अवधि में आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आप काम- कारोबार से संबधित यात्रा कर सकते हैं वहीं आर्थिक परेशानियों से पूरी तरह से छुटकारा मिलता है और अनावश्यक खर्चों में काफी कमी आएगी। वहीं इस दौरान आप धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस समय कार्यस्थल पर सहकर्मियों और अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे कार्यों में गति आएगी।