Navpancham Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। बता दें कि बुद्धि, व्यापार के दाता बुध 23 नवंबर को तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस राशि में गोचर करते ही शुक्र के साथ संयोग करके लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेंगे। वहीं दिसंबर माह में बुध वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे शनि के संयोग करके नवपंचम राजयोग का निर्माण करेंगे। दरअसल, शनि वृश्चिक राशि में पंचम भाव में और बुध मीन राशि में नवम भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में शनि-बुध का नवपंचम राजयोग कुछ राशि के जातकों की किस्मत को चमका सकता है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए जाने हैं इन लकी राशियों के बारे में….
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार 6 दिसंबर को रात 8 बजकर 52 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जहां पर 29 दिसंबर तक रहेंगे।
मीन राशि (Pisces Zodiac)
इस राशि के नवम भाव में बुध और लग्न भाव में शनि होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए नवपंचम राजयोग काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के जातकों के लंबे समय से चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। बुध का वृश्चिक राशि में गोचर करने के दौरान आपको अपने भाग्य का साथ मिल सकता है। आप अपने पास मौजूद अवसरों को और बेहतर बना सकते हैं। शनि की दृष्टि कुंडली के लग्न, द्वादश, तृतीय, सप्तम, दशम और एकादश भाव पर पड़ रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर, बिजनेस में अपार सफलता हासिल हो सकती है। करियर और प्रोफेशन से जुड़े मामलों में शनि की दृष्टि होने से आपको मनचाही सफलता मिल सकती है। इसके साथ ही नौकरी बदलने के कई मौके मिल सकते हैं। करियर में रुके हुए काम एर बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। सरकारी कार्यों में भी प्रगति दिखाई देगी। व्यापार के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है। पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में काफी लाभ मिल सकता है। नवपंचम राजयोग के कारण आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शनि-बुध का नवपंचम राजयोग काफी लाभकारी हो सकता है। जीवन में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। लग्न भाव में शुक्र भी विराजमान होंगे। यह राशि के जातकों के लिए समय बेहद अनुकूल साबित हो सकता है। लंबे समय से चली आ रही आर्थिक चुनौतियां अब समाप्त होने लगेंगी और धन से संबंधित रुके हुए कार्य गति पकड़ेंगे। आय के नए स्रोत बन सकते हैं तथा पुराने निवेश भी फायदा देने लगेंगे। करियर के क्षेत्र में भी भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। चाहे आप नौकरी में हों या व्यवसाय में, महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हो सकते हैं। प्रमोशन, नई जिम्मेदारियाँ या बेहतर पद मिलने की प्रबल संभावना है। वैवाहिक जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन दिखेंगे। जीवनसाथी के साथ चली आ रही गलतफहमियां दूर होंगी और रिश्ते में मिठास बढ़ेगी। पारिवारिक माहौल सुखद बनेगा और दोनों मिलकर किसी महत्वपूर्ण योजना या यात्रा का निर्णय ले सकते हैं।
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए बुध-शनि का नवपंचम राजयोग कई क्षेत्रों में अनुकूल प्रभाव डाल सकता है। आपके भाग्य का मजबूत साथ मिलेगा, विशेषकर धन संचय और वित्तीय प्रबंधन से जुड़े मामलों में। इस समय आप न केवल आर्थिक स्थिरता बनाए रखने में सफल होंगे, बल्कि पैसों की बचत करने के नए अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे। करियर के स्तर पर यह अवधि अत्यंत शुभ है, क्योंकि आपको विदेश से ऑनसाइट असाइनमेंट मिलने की संभावना बन रही है, जिससे आपके काम को पहचान, सम्मान और नई उपलब्धियां हासिल होंगी। व्यापारियों के लिए भी यह गोचर बेहद अनुकूल है और आप एक से अधिक बिजनेस शुरू करने या विस्तार करने में सफल हो सकते हैं। वित्तीय स्थितियों में सहजता आने से धन कमाने और उसका आनंद लेने का अवसर मिलेगा, जिससे आपकी सेविंग भी बढ़ेगी। निजी जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी और पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।
नए साल 2026 में देवताओं के गुरु बृहस्पति कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। वह नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
