Budh Grah Uday 2025: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी, व्यापार, अर्थव्यवस्था, बैंकिग और शेयर बाजार का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो इन सेक्टरों पर खास प्रभाव देखने को मिलता है। आपको बता दें कि व्यापार के दाता बुध देव अपनी स्वराशि मिथुन में उदित होने जा रहे हैं बुध ग्रह जून में उदित होंगे। ऐसे में बुध ग्रह की विशेष कृपा रहने वावी है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ के साथ भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं कौन सीं हैं ये 3 राशियां…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि एक बुध देव आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही वह कर्म भाव पर संचऱण करेंगे।इसलिए इस समय आपको नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही इस अवधि आपके प्रमोशन और इंक्रीमेंट के भी योग बन रहे हैं। वहीं कारोबार में आशातीत सफलता मिल सकती है। वहीं व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा। नए व्यावसायिक संबंध स्थापित होंगे। आय के नए स्रोत खुलेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही इस समय नौकरीपेशा लोगों का मनचाही जगह प्रमोशन हो सकता है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
बुध ग्रह का उदित होना मीन राशि के जातकों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर उदित होंगे। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। साथ ही आप कोई वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं करियर के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे और आपकी मेहनत का फल प्राप्त होगा। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो जल्द ही अच्छा अवसर मिल सकता है। साथ ही अगर आपका काम- कारोबार रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा हुआ है तो आपको लाभ हो सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का स्वराशि मिथुन में उदित होना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से भाग्य स्थान पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही आप काम- कारोबार से संबंधित यात्रा कर सकते हैं। वहीं लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे और आपको सफलता मिलेगी। छात्रों के लिए यह समय अनुकूल है। प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम आएंगे। वहीं आपको मांगलिक और धार्मिक कार्यों में जाने का मौका मिलेगा।