Budh Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष अनुसार 20 फरवरी को ग्रहों के राजकुमार बुध कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जहां पहले से ही सूर्य और शनि देव स्थित हैं। कुंभ राशि में बुध और सूर्य देव की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा। वहीं शनि देव अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे शश राजयोग का निर्माण हो रहा है। इन राजयोग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए शश और बुधादित्य राजयोग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहे हैं। ऐसे में आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। साथ ही इनकम के नए सोर्स बनेंगे। वहीं बन रहे हैं। धार्मिक व सामाजिक कार्यों के करने से आपको आत्मिक प्रसन्नता का अनुभव होगा। साथ ही पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। परिवार के सदस्यों में मधुरता रहेगी। वहीं इस समय आपको पुराने निवेशे से लाभ होगा। साथ ही इस समय आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी के धनलाभ हो सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
शश और बुधादित्य राजयोग कर्क राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से अष्टम भाव पर बनने जा रहा है। वहीं इस दौरान जॉब करने वालों को कार्यस्थल पर मान सम्मान प्राप्त होगा और करियर में तरक्की के शुभ योग भी बनेंगे। जो व्यक्ति साझेदारी में बिजनस कर रहे हैं, उनको अच्छा लाभ प्राप्त होगा। साथ ही इस अवधि में आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं नए कार्य की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है। वहीं जो लोग रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनको इस समय अच्छी सफलता मिल सकती है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों को शश और बुधादित्य राजयोग शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से सप्तम भाव पर बनने जा रहे हैं। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं नौकरपेशा लोगों को सरकारी अधिकारी और वरिष्ठ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आपके कार्यों में लाभ प्राप्त हो सका है। साथ ही जो लोग पार्टनरशिप का काम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। वहीं शनि देव ने आपकी गोचर कुंडली में शश राजयोग भी बनाया है। जिससे आपके रुके हुए कार्य भी बनेंगे।