Mercury Vakri In Scorpio: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 29 नवंबर को वक्री होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि बुध ग्रह वृश्चिक राशि में उल्टी चाल चलेंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा। वहीं बुध ग्रह वक्री होकर कुछ राशियों की किस्मत चमका सकते हैं। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

वृष राशि (Taurus Zodiac)

आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है। साथ ही आपको अपने कार्य में सफलता मिलेगी। पद, प्रतिष्ठा के साथ ही आपकी यश और कीर्ति में वृद्धि होगी। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। इस दौरान जो लोग बीमार हैं उनकी सेहत में सुधार होगा। 

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

बुध ग्रह का उल्टी चाल चलना धनु राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से 12वें भाव में वक्री होने जा रहे हैं। इसलए इस दौरान आप धन की सेविंग करने में सफल होंगे। वहीं आपके कार्यों में परिवार का सहयोग मिलेगा। इस दौरान आपकी तरक्की और पदोन्नति देखने को मिल सकती है। साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि से सप्तम और दशम स्थान के स्वामी हैं। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की मिलेगी। साथ ही व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं धन से जुड़े लाभ हो सकते हैं। समाज में आपकी नई पहचान बन सकेगी। साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपके काम सफलतापूर्वक पूरे होंगे। वहीं आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)

आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय अगर आप नया वाहन खरीदना चाहते हैं या मकान या फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो उसमें आपको सफलता मिलेगी।इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। साथ ही इस समय आपकी आय में वृद्धि होगी। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं।