Budh Planet Transit In Sagittarius: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव पृथ्वी और मानव जीवन पर देखने को मिलता है। साथ ही ग्रह गोचर करते समय- समय पर राजयोग का निर्माण भी करते हैं। आपको बता दें कि बुध ग्रह (Mercury Planet) 03 दिसंबर को धनु राशि (Dhanu Rashi) में गोचर करने जा रहे हैं। जिससे भद्र राजयोग (Bhadra Rajyog) का निर्माण होने जा रहा है। इस योग का निर्माण हर राशि पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां हैं, जिनको इस समय व्यापार और करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है…

कुंभ राशि: भद्र राजयोग कुंभ राशि (Kumbh Rashi) के जातकों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह (Budh Grah) आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे आय और लाभ का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के स्रोत भी बढ़ सकते हैं. नौकरीपेशा और कोराबारी दोनों तरह के जातकों को जबरदस्त लाभ मिलने की संभावना है। वहीं अगर आप राजनीति में सक्रिय हैं तो आपको किसी पद की प्राप्ति हो सकती है। वहीं इस समय आपको स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी में निवेश से लाभ हो सकता है।

मीन राशि: आप लोगों के लिए भद्र राजयोग करियर और व्यापार के लिहाज से लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से 10वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे नौकरी और व्यापार का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी में कार्यरत हैं तो आपका इन्क्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है। वहीं नौकरीपेशा जातकों को भी नए अवसरों की प्राप्ति होगी। वहीं व्यापारियों को इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही मुनाफे की कोई बड़ी डील भी आपके हाथ लग सकती है।

मेष राशि: भद्र राजयोग आप लोगों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से बुध ग्रह नवम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे भाग्य और विदेश स्थान माना जाता है। बुध ग्रह के गोचर करते ही आपका भाग्योदय होना तय है। आप पढ़ाई या करियर के चलते विदेश की ओर भी रुख कर सकते हैं।

वहीं यह समय प्रतियोगी छात्रों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। वह किसी कंपटीशन में पास हो सकते हैं। मान-सम्मान में वृद्धि होगी और पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा। इस समय आप लोग एक पन्ना रत्न पहन सकते हैं, जो आपके लिए लकी साबित हो सकता है।