वैदिक ज्योतिष अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर करता है। तो उसका सीधा असर मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। साथ ही यह गोचर किसी के लिए शुभ रहता है तो किसी के लिए अशुभ। आपको बता दें कि बुध देव 31 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश कर लिया है। बुध ग्रह का यह गोचर 3 राशि वालों की गोचर कुंडली में विपरीत राजयोग का निर्माण कर रहा है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं…
मकर राशि: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक मकर राशि के जातकों की गोचर कुंडली में विपरीत राजयोग का निर्माण हुआ है। इसलिए इस समय आप लोगों को आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही आप इस समय जमीन- जायदाद या वाहन खरीद सकते हैं। वहीं आपको इस समय नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन या अप्रेजल हो सकता है। हालांकि इस दौरान आपको अपने पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। साथ ही आपकी सेहत भी इस दौरान खराब हो सकती है। इस समय आपको वाहन भी सावधानी से चलाना चाहिए। क्योंकि दुर्घटना के योग बने हुए हैं।
कन्या राशि: विपरीत राजयोग बनने से कन्या राशि के लोगों के जीवन में अहम बदलाव आ सकता है । इस समय आपको करियर और व्यापार में आशातीत सफलता मिल सकती है। साथ ही उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है। साथ ही आप व्यापार में इस समय कोई निवेश भी कर सकते हैं। जो भविष्य में आपको अच्छा धनलाभ करा सकता है। वहीं आपके राशि स्वामी 12 वें भाव में स्थित हैं। इसलिए आपको करियर और कारोबार में सुनहरी सफलता मिल सकती है। लेकिन इस दौरान आपको किसी बात को लेकर डिप्रेशन हो सकता है। वहीं आपकी राशि से गुरु ग्रह पत्नी और पार्टनरशिप के भाव में राजयोग बनाकर बैठे हुए हैं। इसलिए आपको लाइफ पार्टनर का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही पार्टनरशिप के काम में सक्सेस मिल सकती है। या फिर आप पार्टनरशिप का काम शुरू भी कर सकते हैं। वहीं स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए।
मिथुन राशि: ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह के राशि परिवर्तन करते ही आप लोगों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही आप लोगों को विपरीत राजयोग तरक्की प्रदान करने वाला सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली से यह योग तीसरे भाव में बन रहा है। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही इस दौरान आपको अचानक धलनाभ हो सकता है।
वहीं इस दौरान कारोबार में नए ऑर्डर मिल सकते हैं। जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपको नई जॉब का भी प्रपोजल आ सकता है। लेकिन इस दौरान आपको सेहत को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। अन्यथा कोई रोग हो सकता है। आप लोग इस दौरान एक पन्ना या ओनेक्स रत्न धारण कर सकते हैं। जो आपके लिए भाग्यशाली रत्न साबित हो सकता है।