Mercury Planet Vakri: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या वक्री होता है, तो इसका सीधा प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 10 सितंबर कन्या राशि में वक्री हुए हैं और वह यहां 2 अक्टूबर तक स्थित रहेंगे। कन्या राशि में बुध ग्रह उच्च के माने जाते हैं। इसलिए बुध की चाल का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं जिनको बुध का वक्री होना लाभकारी और सफलता भरा सिद्ध हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं…
सिंह राशि: बुध देव का कन्या राशि उल्टी चाल चलना होना आप लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली मेंं दूसरे भाव में वक्री हुए हैं। जिसे वैदिक ज्योतिष में धन और वाणी का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ होने की प्रबल संभावना है। साथ ही इस समय आपको उधार दिया हुआ धन वापस मिलने के आसार हैं। वहीं कारोबार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। साथ ही इस समय आप पार्टनरशिप का काम शुरू सकते हैं। वहीं जिन लोगों का करियर वाणी और मार्केटिंग की फील्ड से जुड़े हुए हैं, जैसे- वकील, मार्केटिंग के वर्कर और शिक्षक, उनको ये समय विशेष शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। आपकी राशि के स्वामी सूर्य देव हैं और ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रह और बुध देव में मित्रता का भाव विद्यमान है। इसलिए यह गोचर आप लोगों के लिए शुभ साबित हो सकता है।
वृश्चिक राशि:बुध ग्रह के उल्टी चाल चलते ही आप लोगों को करियर और व्यापार में अच्छी सफलता मिल सकती है। क्योंकि बुध देव आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव में वक्री हुए हैं। जिसे कुंडली का विशेष स्थान माना जाता है। साथ ही इसे इनकम और लाभ का भाव माना गया है। इसलिए इस समय आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी होने के प्रबल योग हैं। वहीं इस समय लव पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगी। इस समय इनकम के नए-नए स्त्रोत बन सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपको भाग्य का भी साथ मिलेगा। वहीं जो काम काफी दिन से अटके हुए थे वो बन सकते है। साथ ही स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी में आप निवेश कर अच्छा धन कमा सकते हैं। वहीं आपका बिजनेस बुध और मंगल ग्रह से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। आप लोग इस दौरान एक ओनेक्स रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए भाग्य रत्न साबित हो सकता है।
धनु राशि: आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उल्टी चाल चलना शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से बुध ग्रह दशम भाव में वक्री हुए हैं। जिसे कार्यक्षेत्र, व्यापार और नौकरी का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का ऑफर आने की संभावना है। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन और अप्रेजल हो सकता है। वहीं इस समय व्यापार का विस्तार हो सकता है।
साथ ही कारोबार के सिलसिले से आप यात्रा भी कर सकते हैं जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है। वहीं इस समय आप कार्यस्थल पर टारगेट को पाने में सफल रहेंगे, जिससे कार्यस्थल पर आपकी वाहवाही हो सकती है। वहीं आपको वरिष्ठजनों और साथियों का साथ मिल सकता है। इस समय आप लोग एक फिरोजा रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए लकी स्टोन साबित हो सकता है।