ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब भी कोई ग्रह गोचर या मार्गी होता है, तो इसका सीधा असर मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि कारोबार के दाता बुध ग्रह 3 जून को वृष राशि में मार्गी हुए हैं। मार्गी होने का मतलब है किसी भी ग्रह का सीधा चलना, मतलब बुध ग्रह 10 मई से वक्री अवस्था में चल रहे थे और अब वो 3 जून को मार्गी हुए हैं। बुध ग्रह को व्यापार, अर्थव्यवस्था और गणित का दाता कहा जाता है। इसलिए बुध के मार्गी होने का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको बुध का मार्गी होना शुभ फलदायी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये कौन सी राशियां हैं।
मेष राशि: आप लोगों के 3 जून से अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि बुध देव आपके दूसरे स्थान में मार्गी हुए हैं। जिसे धन और वाणी का स्थान कहा जाता है।इसलिए इस समय आपको कारोबार में अच्छे मुनाफे के योग बने हुए हैं। साथ ही आपको आकस्मिक धनलाभ भी हो सकता है। अगर आपके पैसे कही उधार थे या फंसे हुए थे तो वो इस समय प्राप्त हो सकते हैं। वहीं कारोबार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। जिससे आपको अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं बुध ग्रह आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं इसलिए इस समय आपके पराक्रम और साहस में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही गुप्त शत्रुओं का नाश होगा। इस समय आप एक पन्ना धारण कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है।
कन्या राशि: आपकी गोचर कुंडली से बुध ग्रह नवम भाव में मार्गी हुए हैं। जिसे भाग्य और विदेश स्थान का भाव कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। वहीं काफी दिनों से जो काम रुके हुए थो वो बनेंगे। वहीं आप कारोबार के सिलसिले से कोई यात्रा भी कर सकते हैं। जिसमें आपको अच्छा धनलाभ भी हो सकता है। वहीं इस दौरान आपको विदेश यात्रा का भी मौका मिल सकता है। साथ ही प्रतियोगी छात्रों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है। मतलब वो कहीं हायर एजूकेशन में एडमिशन ले सकते हैं या किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। इस समय आप लोग एक सवा 6 रत्ती का पुखराज या सुनहला धारण कर सकते हैं।
सिंह राशि: आप लोगों की गोचर कुंडली से बुध देव दशम स्थान में मार्गी हुए हैं। जिसे कार्यक्षेत्र और नौकरी का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का ऑफर आ सकता है। साथ ही अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आपकी प्रोन्नती हो सकती है। साथ ही नए व्यवसायिक संबंंध बन सकते हैं। वहीं व्यापार का विस्तार हो सकता है। साथ ही नए व्यापार को खोलने के लिए यह समय अनुकूल है। आप नया निवेश कर सकते हैं। इस समय आपकी कार्यशैली में भी निखार देखने को मिलेगा, जिससे ऑफिस में आपकी तारीफ हो सकती है। इस समय आप लोग एक माणिक धारण कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है।