Budh effect on Zodiac: वैदिक ज्योतिष के अनुसार धन, बुद्धि, व्यापार के कारक बुध अभी वृषभ राशि में ही विराजमान हैं। अब वहीं इसी राशि में 03 जून को मार्गी यानि सीधी चाल में चलने वाले हैं। बुध के मार्गी होने के साथ ही सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा, कुछ राशियों पर इसका शुभ प्रभाव तो कुछ राशियों पर अशुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है। जहां बुध के मार्गी होने से वृषभ, मकर और कन्या राशि वालों को शुभ फल मिलने के संकेत हैं तो वहीं कुछ राशियों के लिए यह समय बेहद मुश्किल भरा साबित होने वाला है। आइए जानते हैं-
03 जून से 02 जुलाई तक वृषभ में रहेंगे बुध
बुध ग्रह का वृषभ राशि में गोचर 25 अप्रैल को हुआ था। अब इसके बाद इसी राशि में बुध पहले वक्री मतलब उल्टी अवस्था में आया, फिर अस्त हुआ और अब 3 जून 2022, शुक्रवार को दोपहर 1 बजकर 07 मिनट पर अपनी वक्री गति समाप्त करते हुए पुनः मार्गी अवस्था में आ जाएंगे। वहीं इसके बाद 2 जुलाई से बुध, वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
एक माह तक इन लोगों को संभलकर रहना होगा
तुला राशि: बुध राशि के वृषभ राशि में मार्गी होने के साथ ही तुला राशि के जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। करियर में रुकावटों के साथ कार्यस्थल पर कामकाज में बाधाओं का सामना भी करना पड़ सकता है। इसके अलावा तुला राशि के जातकों के जीवन में एक साथ कई समस्याएं भी आ सकती हैं। इसलिए जातकों को सलाह दी जाती है कि अपने वर्कप्लेस पर संभलकर रहें और विवादों से दूर रहने की कोशिश करें।
धनु राशि: बुध की सीधी चाल धनु राशि के जातकों के लिए भी अच्छी नहीं कही जा सकती है। धनु राशि के जातकों के जीवन में भी कई मुसीबतें आ सकती हैं, इस दौरान जातकों को सलाह दी जाती है कि 1 महीने तक लेन-देन से बचें साथ ही कोर्ट-कचहरी में कोई मामला है तो उसे बातचीत से निपटाने की कोशिश करें, अन्यथा मामला बढ़ भी सकता है। इसके अलावा जातकों को सलाह दी जाती है कि अपने कामकाज को लेकर सावधान रहें। साथ ही इस दौरान किसी भी व्यक्ति पर आंख बंद करके भरोसा न करें।
मिथुन राशि: बुध के मार्गी रहने के दौरान मिथुन राशि के जातकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जहां व्यापार में नुकसान की आशंका है वहीं दूसरी तरफ अचानक से खर्च बढ़ने की भी संभावना है। जबकि कार्यस्थल पर कामकाज में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। किसी मामले में कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, इसलिए विवादों से दूर रहें।
मीन राशि: बुध के मार्गी होने के साथ ही मीन राशि के जातकों के कठिन दौर शुरू हो जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जातकों को मनचाहा परिणाम न मिलने की वजह से उनमें निराशा की स्थिति उत्पन्न हो सकती हो। इसलिए सलाह है कि इस समय धैर्य से काम लें साथ ही कोई भी काम सोच-समझकर ही करें। खासकर महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय अच्छी तरह विचार कर लें। वहीं दूसरी तरफ कुछ जातकों में यह समय धर्म-अध्यात्म में रुचि बढ़ा सकता है।