Zodiac Signs: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि शुक्रवार 21 फरवरी, 2025 को बुध और गुरु 90 डिग्री पर स्थित रहेंगे और शुभ योग का निर्माण करेंगे। ग्रहों की कोणीय स्थिति से बने इस योग को ‘केंद्र योग’ कहते हैं। इस योग को अंग्रेजी ‘स्क्वायर कॉम्बिनेशन’ कहते हैं। ऐसे में इस योग के बनने का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों को नौकरी में प्रमोशन और आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और गुरु का केंद्र योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही आपकी मेहनत रंग लाएगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। निवेश और व्यापार में लाभ मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। वहीं इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इंवेस्टमेंट और नए प्लान्स से आपको लाभ होगा। रुका हुआ धन मिलने की भी संभावना है। वहीं आपको कार्यों में सिद्धि के योग बन रहे हैं।
मेष राशि (Aries Zodiac)
बुध और गुरु का केंद्र योग मेष राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपकी आय़ में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही इस समय आपको नौकरी और व्यापार में भी तरक्की के मौके मिलेंगे। आध्यात्मिक उन्नति और यात्रा के योग बनने की पूरी संभावना है। वहीं इस दौरान आपको निवेश से लाभ के योग बनेंगे। साथ ही जो कारोबारी लोग हैं, वो कई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं। वहीं इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और गुरु ग्रह का केंद्र योग लाभप्रद साबित हो सकता है। इस समय आपको रुका हुआ पैसा मिल सकता है। साथ ही आपको भाग्य का साथ मिलेगा। वहीं शादीशुदा लोगों के जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत रहेंगे। वहीं आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इंवेस्टमेंट और नए प्लान्स से आपको लाभ होगा। साथ ही जो लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए समय अच्छा रहेगा। वहीं इस समय स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
