Budhvaar Ke Upay/ Budh Grah Ke Upay : ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि का स्वामी माना जाता है। कहते हैं कि जिसकी कुण्डली में बुध ग्रह उच्च स्थिति में होते हैं उन्हें जीवन में शिक्षा से संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसी मान्यता है कि बुध ग्रह वाणी, त्वचा, लेखन और वाणिज्य को प्रभावित करते हैं। इसलिए जो भी लोग अपने जीवन में इन क्षेत्रों में तरक्की करना चाहते हैं उन्हें बुध के उपाय जरूर करने चाहिए।
माना जाता है कि बुध के उपाय करने से व्यक्ति बहुत जल्द कामयाबी हासिल करता है। 22 सितंबर, मंगलवार से बुध कन्या राशि से तुला राशि में परिवर्तन कर रहे हैं। ऐसे में बुध के उपाय और अधिक प्रभावशाली हो जाते हैं। इसलिए इस दौरान बुध के उपाय जरूर करें।
बुध के स्वामी देवता भगवान गणेश को माना गया है। जो व्यक्ति अपनी कुण्डली में बुध मजबूत करना चाहता हो उसे भगवान गणेश की आराधना करनी चाहिए। ऐसे लोगों को गणेश जी को हर बुधवार दुर्वा भी अर्पित करनी चाहिए।
बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए हरे रंग को खास माना जाता है। इसलिए बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनें। साथ ही सम्भव हो तो हरे रंग के कपड़ों का दान भी जरूर करना चाहिए।
हर बुधवार की सुबह स्नानादि कर पवित्र हो हरे रंग के आसन पर बैठकर ‘ओम ब्रां ब्रीं ब्रों स: बुधाय नम:’ का कम से कम एक माला जाप करें। जिस व्यक्ति को अपनी कुण्डली में बुध ग्रह उच्च स्थिति में लाना हो उन्हें सुबह नाश्ते में यानी सुबह का पहला भोजन हरे रंग का करना चाहिए।
हरे रंग के खाने में मूंग छिलका दाल, खसखस का शर्बत, पालक, मूली और हरी मिर्च आदि शामिल हैं। इससे बुध ग्रह बहुत जल्दी मजबूत हो जाते हैं।
पारिवारिक रिश्तों में देखा जाए तो बुआ के रिश्ते से बुध ग्रह प्रभावित होता है। कोशिश करें कि आपकी बुआ से आपके संबंध मधुर बने रहें। साथ ही बुधवार के दिन उन्हें गोलगप्पे, पालक, खट्टी-मीठी गोलियां या मूली का दान करें। यह बहुत सरल और असरदार उपाय है।
बुध ग्रह को जल्द मजबूत करने के लिए विधारा की जड़ को हरे रंग के कपड़े में बांधकर हरे रंग के धागे में पिरोएं। फिर किसी भी बुधवार के दिन इस मंत्र
‘प्रियंगुकलिकाश्यामं रूपेणांप्रतिमं बुधम्।
सौम्यं सौम्यगुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम्॥’
का 108 बार जाप कर अपने गले में पहन लें।
रोज सुबह उठकर बुध ग्रह का स्मरण करें। साथ ही हाथ जोड़कर उनसे प्रार्थना करें कि आपको उनके द्वारा शुभ फलों की प्राप्ति हो।