Budh Rashi Parivartan: इस साल अगस्त का महीना ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से बेहद खास है। इस महीने कई राशियों की आर्थिक परेशानियां दूर होंगी। साथ ही तरक्की के कई रास्ते भी खुलेंगे। अगस्त के महीने में सूर्य और बुध का राशि परिवर्तन भी होने जा रहा है।

बुध देव 1 अगस्त को सिंह राशि में और सूर्य देव 17 अगस्त को सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। बुध ग्रह को तर्क, संवाद, चतुराई और मित्रता का कारक ग्रह माना जाता है। सूर्य और बुध के परिवर्तन के कारण कुछ राशियों के लिए यह काफी फायदेमंद रहने वाला है। आइए जानते हैं कि इन ग्रहों के परिवर्तन से किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और इसका क्या प्रभाव पड़ेगा-

अपनी मित्र राशि सिंह में बुध करेगा गोचर

बुध 1 अगस्त 2022 को अपने शत्रु ग्रह चंद्र राशि कर्क से सोमवार की सुबह करीब 3:38 बजे अपने मित्र सूर्य राशि सिंह में गोचर करेगा। बुध 21 अगस्त 2022, रविवार तक इसी स्थिति में रहेगा और फिर अपनी राशि कन्या राशि में गोचर करेगा।

मिथुन राशि के तीसरे भाव में बुध करेगा प्रवेश

मिथुन राशि: बुध आपकी राशि का स्वामी ग्रह है, यह सिंह राशि में गोचर करेगा और आपके तीसरे भाव में प्रवेश करेगा। इससे आपकी ऊर्जा और उत्साह में वृद्धि होगी। इसके अलावा, आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ यात्राओं का आनंद लेंगे। इस दौरान काम में आपके प्रयास अच्छे रहेंगे जिससे आपको लाभ होने की संभावना है। छात्रों के लिए भी यह अवधि बहुत शुभ है।

सिंह राशि में बुध के प्रवेश से ठीक होंगी आर्थिक स्थतियां

सिंह राशि: क्योंकि बुध आपकी राशि में गोचर करेगा, इसलिए बुध का सकारात्मक प्रभाव आपके व्यवहार और व्यक्तित्व पर पड़ेगा। आपको अपने करियर में अच्छे परिणाम मिलेंगे और आप आत्मविश्वास और साहस के साथ कार्यस्थल पर चुनौतियों का सामना करने में सफल रहेंगे। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी और इस राशि के जातक अपनी परीक्षा में अच्छे प्रयास दिखाने में सफल होंगे।

वृश्चिक राशि के दसवें भाव में बुध करेगा प्रवेश

वृश्चिक राशि: बुध का गोचर आपकी राशि से दसवें भाव में होगा। इससे आपके करियर में सफलता मिलने के कई अच्छे योग बनेंगे। खासकर नौकरीपेशा जातकों को उनकी मेहनत का लाभ मिलेगा। जो जातक नई नौकरी की तलाश में हैं उन्हें भी नए अवसर प्राप्त होंगे। आर्थिक दृष्टि से देखें तो कुछ जातक अपनी किसी पैतृक संपत्ति से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। साथ ही छात्र अपने शिक्षक की मदद से विषयों को आसानी से समझ सकेंगे।

धनु राशि के नवम भाव में बुध करेगा प्रवेश

धनु राशि: बुध आपके भाग्य या नवम भाव में रहेगा और आप पर विशेष कृपा करेगा। इससे नौकरीपेशा जातकों को अपने वरिष्ठों से वेतनवृद्धि मिलेगी। वहीं दूसरी ओर व्यवसायी लोग अपने संपर्कों के माध्यम से बड़े सौदे करने में सफल होंगे। जो छात्र धनु राशि के हैं और जो अपनी परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे थे, उन्हें भी कोई अच्छी खबर मिलेगी।