Mercury Planet Transit In Taurus: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, व्यापार, अर्थव्यवस्था, तर्कशक्ति और शेयर बाजार का कारक माना जाता है। साथ ही बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है। इसलिए जब बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है तो इन क्षेत्रों पर विशेष प्रभाव देखने को मिलता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह मई में वष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। जिस पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य है। ऐसे में बुध ग्रह के गोचर के प्रभाव से कुछ राशियों का गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्य़शाली राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से लग्न स्थान पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। वहीं इस समय आप जो भी डिजीजन लेंगे, वो लाभकारी साबित होंगे। वहीं इस दौरान नौकरी में प्रमोशन और अन्य लाभ मिल सकते हैंं। इससे आपकी प्रसन्नता बढ़ेगी और आपके करियर में शानदार ग्रोथ होगी। साथ ही शादीशुदा लोगोंं का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही इस दौरान अविवाहित लोगोंं को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन कर्क राशि के लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से भाग्य स्थान पर भ्रमण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आर्थिक मामलों में आपको विशेष लाभ होगा और आपके पास धन कमाने के कई शानदार अवसर आएंगे। वहीं पुराने निवेश से लाभ होगा। करियर में प्रमोशन या नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हो सकती है। इसके अलावा, आर्थिक दृष्टि से भी यह समय लाभकारी रहेगा। वहीं इस समय शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर करियर और कारोबार के लिहाज से सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह का राशि परिवर्तन आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं अगर आपका काम- कारोबार मीडिया, बैंकिंग, फिल्म लाइन, कला और संगीत से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं इस दौरान व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही नया कार्य शुरू करने के लिए समय अनुकूल है।