Budh Gochar In October: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि पर एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करता है। यह गोचर किसी के लिए लकी रहता है तो किसी के लिए अनलकी। आपको बता दें कि बुद्धि और व्यापार के दाता बुध ग्रह 26 अक्टूबर यानी भैया दूज वाले दिन तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसलिए गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। वहीं 3 राशियां ऐसीं हैं जिनको यह गोचर लाभप्रद साबित सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं…
कन्या राशि: बुध ग्रह का गोचर कन्या राशि के लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से बुध देव का गोचर दूसरे स्थान में होने जा रहा है। जिसे धन और वाणी का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है।साथ ही कारोबार में कोई विशेष डील फाइनल होने से अच्छा मुनाफा हो सकता है। वहीं जिन लोगों का करियर वाणी और मार्केटिंग की फील्ड से जुड़ा हुआ है, जैसे- वकील, मार्केटिंग के वर्कर और शिक्षक, उनको ये समय बेहतर साबित हो सकता है। वहीं आपकी राशि के स्वामी खुद बुध देव हैं। इसलिए यह गोचर आप लोगोंं को शुभ फलदायी साबित हो सकता है।
धनु राशि: बुध ग्रह का गोचर आप लोगों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से बुध ग्रह 11वें भाव में गोचर किया है। जिसे कुंडली का अहम भाव माना जाता है। साथ ही इसे इनकम और लाभ का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही इस समय आपको कारोबार और करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं इस समय जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता देखने को मिलेगी। वहीं जो लोग राजनीति में सक्रिय हैंं उन लोगों को कोई पद मिल सकता है। अगर आप शेयर मार्केट या सट्टा, लॉटरी में निवेश करते हैं, तो यह समय अनुकूल है। इस समय आप लोग एक फिरोजा रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
मकर राशि: बुध देव के गोचर से आप लोगों का जिंदगी में अहम बदलाव हो सकते हैंं। क्योंकि आपकी राशि से बुध देव दशम भाव में संंचरण करने जा रहे हैं। जिसे कारोबार और नौकरी का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपका पदोन्नती हो सकती है। वहीं इस समय कारोबार का विस्तार भी हो सकता है।
साथ ही बिजनेस में नए संबंध बनने से अच्छा धनलाभ हो सकता है। इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीदने का भी मन बना सकते हैं। आप लोग इस समय एक नीली रत्न या पन्ना धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।