Budh Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है, जो एक निश्चित अवधि के बाद राशि के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। बता दें बुध एक माह में करीब 15 दिन बाद राशि और करीब 10 दिन बाद नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। ऐसे ही साल 2025 के आखिरी माह दिसंबर में बुध वृश्चिक और धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही अनुराधा, ज्येष्ठा और मूल नक्षत्र में गोचर करेंगे। बुध की स्थिति में ये बदलाव का असर 12 राशियों के साथ देश-दुनिया मेंअवश्य देखने को मिलेगा। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। इन राशि के जातकों के आत्मविश्वास में तेजी से वृद्धि होने के साथ-साथ मान-सम्मान, नौकरी, बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में…. 

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यापार के दाता बुध 6 दिसंबर को वृश्चिक राशि में 29 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं 10 दिसंबर को बुध विशाखा नक्षत्र से निकलकर अनुराधा और 20 दिसंबर को ज्येष्ठा और अंत में 29 दिसंबर को मूल नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। बुध के मंगल, गुरु और शनि के घर में प्रवेश करने से इन राशियों पर विशेष प्रभाव देखने को मिल सकता है।

मकर राशि (Makar Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए दिसंबर माह काफी खास रहने वाला है। इस राशि के 11वें और 12वें बार में बुध विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के आत्मबल और आत्मविश्वास में तेजी से वृद्धि हो सकती है। आपकी लंबे समय से रुकी हुई कोई इच्छा पूरी हो सकती है। करियर के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। काम के सिलसिले में कई यात्राएं करनी पड़ सकती है। ऐसे में आपको काफी लाभ मिल सकता है। वरिष्ठ अधिकारी और सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे। सट्टे बाजी या फिर शेयर मार्केट के द्वारा मुनाफा हो सकता है। जीवन में खुशियों की दस्तक होगी।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए भी दिसंबर में बुध की स्थिति में बदलाव का असर अच्छा देखने को मिलने वाला है। बुध ग्रह और नक्षत्र परिवर्तन करते इस राशि के चौथे और पांचवें भाव में रहने वाले हैं। इस राशि में बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी है। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में विकास के साथ-साथ प्रगति देखने को मिलने वाली है। ज्ञान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में छात्रों के लिए दिसंबर माह काफी खास हो सकता है। आपकी मेहनत और लगन काम आ सकती है। घर में कोई शुभ अवसर आ सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों की बात करें तो दृढ़ संकल्प से कोई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। ऐसे में पदोन्नति संभव है। बिजनेस में सफलता मिलने के कई योग बन रहे हैं। सट्टेबाजी, ट्रेडिंग और फैमिली बिजनेस के द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ प्रेमपूर्ण समय बीतेगा। रिश्तों में मजबूती आएगी।

तुला राशि (Tula Zodiac)

इस राशि के नौवें और बारहवें भाव के स्वामी होकर दिसंबर माह में बुध दूसरे और तीसरे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा। किस्मत का साथ मिलने के कारण नवीन अवसर मिल सकते हैं। जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकता है। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो विदेश यात्रा करने का अवसर मिल सकता है। नौकरी के लिए नए अवसर मिलने के साथ-साथ अच्छी उन्नति होगी। आपके काम को एक पहचान मिल सकती है। व्यापार की बात करें, तो आउटसोर्सिंग बिजनेस से जुड़े हैं, तो आपको खूब लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही अच्छा रिटर्न मिल सकता है। एक से ज्यादा बिजनेस चलाने के मौके मिल सकते हैं। आर्थिक रूप से आपके आय में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। धन कमाने के कई मौके मिल सकते हैं। व्यक्तिगत जीवन अच्छा जाने वाला है। पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

Palmistry: हथेली में बना ये चिन्ह बदल सकता है आपकी किस्मत, शिव जी रहते हैं मेहरबान, देखें आपके हाथ में है कि नहीं

नए साल 2026 में देवताओं के गुरु बृहस्पति कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। वह नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2026वृषभ वार्षिक राशिफल 2026
मिथुन वार्षिक राशिफल 2026

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें