Budh Transit In Gemini: वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह को वाणी, मीडिया, अर्थव्यवस्था, कम्युनिकेशन, शेयर बाजार और अर्थव्यवस्ता का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि जून के महीने में बुध ग्रह अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से छठे भाव पर गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि हो सकती है। साथ ही आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में विजय मिल सकती है। वहीं यह गोचर करियर में तरक्की करवाने वाला माना जा रहा है। आप अगर काफी समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म हो सकता है। साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि से छठे भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुध ग्रह का गोचर कुंभ राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव पर गोचर करने जा जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको संतान से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही । आपको नौकरी में नए अवसरों की प्राप्ति होगी और जो लोग नया बिजनस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं उनको लाभ होगा। वहीं इस समय आपको लव लाइफ में शानदार सफलता मिल सकती है। साथ ही इस समय आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। वहीं आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं विवाहित लोगों के जीवन में आनंद मिलेगा। सम्मान में वृद्धि होगी। साथ ही आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। वहीं इस दौरान आप व्यापार में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे और आप पैसों की अच्छी बचत कर सकते हैं। साथ ही इस समय आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं।