Budh Gochar 2026: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर अपनी मित्र और नीच राशि में संचऱण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि अप्रैल के महीने में में ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह अपनी नीच राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह के प्रवेश करने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन इनकम और लाभ के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से 11वें भाव पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। वहीं इस समय आपको निवेश से लाभ होगा। वहीं जो लोग शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। वहीं लंबे समय से अचके हुए कार्य पूरे होंगे। साथ ही व्यापार में लाभ मिलेगा और नौकरीपेशा लोगों की सैलरी बढ़ सकती है। वहीं इस समय इस दौरान आप बहुत ही धैर्यवान और सहशीलता के साथ बड़े डिसीजन लेंगे।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
बुध ग्रह राशि परिवर्तन मिथुन राशि के लोगों को सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध देव आपकी गोचर कुंडली से करियर और कारोबार के स्थान पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। आपको पैतृक संपत्ति या किसी पुराने निवेश से जबरदस्त लाभ मिलने वाला है। साथ ही इस समय व्यापारी वर्ग को नए ऑर्डर मिल सकते हैं। जिससे उनको अच्छा लाभ होगा।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। वहीं इस दौरान पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। साथ ही घर का माहौल सकारात्मक रहेगा। वहीं मानसिक शांति का अनुभव होगा। वहीं इस समय आपके माता के साथ संबंध मजबूत होंगे। साथ ही माता के माध्यम से धन की प्राप्ति हो सकती है।
यह भी पढ़ें:
डिस्क्लेमर (Disclaimer): इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषीय गणनाओं और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार परिणामों में भिन्नता हो सकती है। किसी भी बड़े निर्णय से पहले विशेषज्ञ ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।
