Budh Gochar 2025: ज्योतिष में बुध ग्रह तर्क शक्ति, ज्ञान, बुद्धि, संचार कौशल के कारक माने गए हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आज यानि 4 जनवरी 2025 को बुध ग्रह राशि परिवर्तन किए हैं। दरअसल, ग्रहों के राजकुमार बुध 4 जनवरी को सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इसके साथ ही बुध सूर्य के साथ मिलकर बुधादित्य योग का निर्माण किए। ये योग कई राशियों के लिए शुभ साबित होगा। साल की शुरुआत में ही इन राशियों को पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में जमकर फायदा मिल सकता है। इन राशियों के लिए यह समय तरक्की और खुशियों से भरा रहेगा। कहीं से अचानक धन मिलने के योग बन रहे हैं, नौकरी में प्रमोशन हो सकता है, और पारिवारिक जीवन में भी सुख-शांति बनी रहेगी। तो चलिए जानते हैं बुध का गोचर किन राशियों के लिए लकी साबित होगा।
मेष राशि (Mesh Rashi)
ज्योतिष के अनुसार, मेष राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर नौवें भाव में हो रहा है। नए साल में आपको किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा। करियर में तरक्की मिल सकती है। छात्रों को अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं। जो लोग साझेदारी में बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें फायदा होगा। धार्मिक कार्यों में भी आपकी रुचि बढ़ेगी। इस दौरान आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे। नौकरी व कारोबार में सफलता मिल सकती है। आपका प्रमोशन हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
बुध ग्रह आपकी राशि से सातवें भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपको अपने पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। निवेश से मुनाफा होगा। कार्यस्थल पर सहकर्मियों और बॉस का साथ मिलेगा। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। विदेश यात्रा के भी चांस बन सकते हैं। व्यापार करने वालों को लाभ मिलेगा। आमदनी का नया जरिया मिलेगा। नौकरी कर रहे लोगों को ऑफिस में नई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। आपके करियर में मजबूती आएगी। अगर आप मकान व नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो वह आपको फायदे का सौदा दिला सकता है
तुला राशि (Tula Rashi)
तुला राशि वालों के लिए बुध तीसरे भाव में गोचर करेंगे। इस समय आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मेहनत करेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है। जो लोग सिंगल हैं, उनकी जिंदगी में कोई खास व्यक्ति आ सकता है। बिजनेस करने वालों को तरक्की मिलेगी और उनके काम की पहचान बढ़ेगी। इस दौरान अचानक से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। करियर में नई ऊंचाइयां छूने का समय है। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 21 जनवरी 2025 को मंगल ग्रह मिथुन राशि में गोचर करेंगे, जिससे 3 राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।