Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध का विशेष महत्व है, क्योंकि वह ग्रहों के राजकुमार माने जाते हैं। इसके साथ ही बुध बुद्धि, व्यापार, वाणी, संवाद, अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध की चाल में बदलाव का असर इस क्षेत्रों में देखने को मिल जाता है। बता दें कि इस बार बुध 15 फरवरी को 5 बजकर 8 मिनट पर शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से 24वां नक्षत्र है जिसके स्वामी राहु माने जाते हैं। ज्योतिष के अनुसार, बुध और राहु के बीच मित्रता का भाव है। ऐसे में बुध के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है और धन-संपत्ति में भारी वृद्धि देखने को मिल सकती है।आइए जानते हैं कौन सी हैं ये लकी राशियां…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए बुध का नक्षत्र परिवर्तन करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है। इसके साथ ही सुख-सुविधाओं में तेजी से वृद्धि हो सकती है। व्यापार में भी वृद्धि के योग बन रहे हैं। अगर आप नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में आरंभ करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसके साथ ही आपके व्यापार के माध्यम से कई लोगों के साथ रिश्ते मजबूत बनेंगे। जो जातक नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो उन्हें सफलता मिल सकती है। वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त हो सकता है। पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में लाभ मिल सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
बुध का नक्षत्र परिवर्तन करके इस राशि के छठे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में भी खुशियों की दस्तक हो सकती है। आर्थिक स्थिति आपके अनुकूल रहेगी। आय में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलने वाली है। इसके साथ ही कमाई के कई जरिए खुल सकते हैं। नौकरी की बात करें, तो इस राशि के जातकों को प्रमोशन मिलने के प्रबल योग हैं। इसके साथ ही बेरोजगारों को अच्छी खासी नौकरी मिल सकती है। इस अवधि में निवेश करने से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। करियर के क्षेत्र में भी आपको खूब लाभ मिल सकता है। आपके द्वारा व्यापार में बनाई गई रणनीति कामयाब साबित हो सकती है। इससे आपको खूब लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने के साथ धन की बचत करने में कामयाब हो सकते हैं।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
कुंभ राशि के जातकों के लिए भी बुध का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी हो सकता है। इस राशि के लग्न भाव में बुध विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को पैतृक संपत्ति या फिर सट्टेबाजी के द्वारा काफी मुनाफा हो सकता है। करियर के क्षेत्र में आपको काफी लाभ मिल सकता है। तरक्की के साथ कई नए अवसर मिल सकते हैं। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है और दांपत्य जीवन में चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। साझेदारी में किए जा रहे व्यापार में लाभ मिल सकता है। आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होगी, जिससे आप कई क्षेत्रों में सफलता पा सकते हैं।
कर्मफल दाता हर ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं। इसके साथ ही वह समय-समय पर अपनी स्थिति में भी बदलाव करते रहते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में जरूर पड़ता है। ऐसे ही शनि करीब 30 साल बाद मीन राशि में उदित होने वाले हैं। जिसके कारण 3 तीन राशियों की किस्मत चमक सकती है। जानें इन राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।