Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का युवराज माना जाता है, जो करीब 12 माह में राशि परिवर्तन करते हैं और इसका असर मानव जीवन पर देखने को मिल जाता है। बता दें कि बुध तो तार्किक क्षमता, बुद्धि, व्यापार, शिक्षा, अर्थव्यवस्था आदि का कारक माना जाता है। इस समय बुध मीन राशि में संचरण कर रहे हैं। लेकिन 7 मई को वह राशि परिवर्तन करके मंगल की राशि मेष में प्रवेश कर जाएंगे। बुध के मेष राशि में आने से इन तीन राशियों को नौकरी-बिजनेस में बंपर लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है। आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के लग्न भाव में बुध रहने वाले है। ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर में खूब लाभ मिल सकता है। वेतन वृद्धि के साथ पदोन्नति के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही अगर आप नई नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो उसमें भी सफलता हासिल हो सकती है। बिजनेस में भी कई नए अवसर मिलने के योग बन रहे हैं। लंबे समय से अटका हुआ प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है। इससे आपको काफी मुनाफा के योग बन रहे हैं। परिवार के साथ सही वक्त बीतेगा। अगर आप अपनी समझदारी से चलेंगे, तो हर क्षेत्र में सफलता के साथ धन संचित कर पाने में सफल होंगे।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
मेष राशि में बुध के जाने से सिंह राशि के जातकों के लिए भी अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि में बुध नवम भाव यानी भाग्य के भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। इस राशि के जातकों को उनकी मेहनत का पूरा फल मिल सकता है। इसके साथ ही आपको कई कार्यों में सफलता हासिल हो सकती है। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। समाज में मान-सम्मान की तेजी से वृद्धि हो सकती है। आपकी आय में बढ़ोतरी देखने के योग बन रहे है। इसके साथ ही आप भविष्य के लिए बचत करने में कामयाब हो सकते हैं। कर्ज और पैसों की तंगी से निजात मिल सकता है। इसके साथ ही धन लाभ के कई अवसर बनेंगे। बौद्धिक क्षमता की वृद्धि होगी। नौकरीपेशा जातकों को भी लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही आपके काम की सराहना की जा सकती है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी बुध का गोचर लाभकारी हो सकता है। इस राशि के सप्तम भाव में बुध प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को व्यापार में खूब लाभ मिल सकता है। साझेदारी में किए गए बिजनेस में लाभ के साथ आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे। विदेशी माध्यमों या फिर दूसरे शहरों से आपको अच्छा खासा बिजनेस में नए ऑर्डर मिल सकते हैं। नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। आपको काफी मुनाफा हो सकता है। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में प्रगाढ़ता आएगी। आप एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे। दोस्तों का साथ मिलेगा। निर्णय लेने की क्षमता और बुद्धि में बढ़ोतरी होगी, जिससे सामाजिक स्तर में काफी लाभ मिल सकता है।
इस साल हनुमान जयंती का पर्व 12 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस दिन ग्रहों की स्थिति काफी अच्छी है, जिसके कारण पंचग्रही, लक्ष्मी नारायण, शुक्रादित्य से लेकर गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। जानें इन राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।