Budh Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, व्यापार, शिक्षा, तर्क-वितर्क आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के करियर,कारोबार आदि में प्रभाव पड़ता है । ग्रहों के युवराज बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर जीवन में काफी अधिक प्रभाव देखने को मिलता है। बता दें कि बुध देव 27 फरवरी 2025 की रात 11 बजकर 28 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे। अपने मित्र गुरु की राशि में बुध के जाने से कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। लेकिन बुध की नीच राशि मीन मानी जाती है। ऐसे में बुध ग्रह काफी कमजोर हो जाता है। ऐसे में अधिकतर राशियों के जीवन में मुश्किलें पैदा हो सकती है। आइए जानते हैं बुध के अपने नीच राशि में जाने से किन राशियों को सतर्क रहने की जरूरत है…
मकर राशि (Makar Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए बुध का मीन राशि में जाना लाभकारी हो सकता है। इस राशि में बुध तीसरे भाव में विराजमान रहने वाले हैं, जो काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन अपनी नीच राशि में रहने के कारण बुध इस राशि के जातकों के जीवन में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकता है। बेकार में किसी बात को लेकर वाद-विवाद करने से बचना चाहिए। आपके द्वारा अनजाने में कही गई बात आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बुध तीसरे भाव में बैठकर लग्न भाव में दृष्टि डालेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को गुरु-मेंटर और अध्यात्म सलाहकारों का साथ मिलेगा, जिससे आप कई लक्ष्यों में सफलता पा सकते हैं। इसके साथ ही जीवन की कई चुनौतियों को पार कर सकते हैं।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
बुध का नीच राशि में जाना इस राशि के जातकों के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। इस राशि में बुध ग्यारहवें भाव में नीच अवस्था में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को किसी भी प्रकार का कॉन्ट्रैक्ट, एग्रीमेंट साइन करने से पहले ठीक से पढ़ लें, वरना बाद में मुश्किलें उत्पन्न हो सकती है। आपकी बौद्धिक क्षमता पर बुरा असर पड़ सकता है, जिससे आप किसी भी प्रकार का निर्णय लेने में काफी कमजोर रहेंगे। भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। इसके साथ ही स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध का मीन राशि में जाना अनुकूल साबित नहीं हो सकता है। इस राशि के दसवें भाव में बुध रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। समाज में मान-सम्मान की कमी हो सकती है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। लेकिन परिवार का पूरा साथ मिल सकता है। इसके साथ ही माता आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए पूरा समर्थन मिल सकता है।
कर्मफल दाता हर ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं। इसके साथ ही वह समय-समय पर अपनी स्थिति में भी बदलाव करते रहते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में जरूर पड़ता है। ऐसे ही शनि करीब 30 साल बाद मीन राशि में उदित होने वाले हैं। जिसके कारण 3 तीन राशियों की किस्मत चमक सकती है। जानें इन राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।