Budh Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध को प्रभावशाली ग्रहों में से एक माना जाता है। नवग्रह में से उन्हें युवराज कहा जाता है, जो बौद्धिक क्षमता, तर्क-वितर्क, मान-सम्मान, व्यापार, शिक्षा आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से देखने को मिल जाता है। बता दें कि इस समय बुध कर्क राशि में विराजमान है। वहीं 30 अगस्त 2025 को कर्क राशि छोड़कर सिंह राशि में जा रहे हैं। अपने मित्र सूर्य की राशि में बुध के आने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह 30 अगस्त 2025 की शाम 4 बजकर 39 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और 15 सितंबर 2025 की सुबह 10 बजकर 58 मिनट तक इसी राशि में रहेंगे।
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
इस राशि के दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी होकर बुध चौथे भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में बुध इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में काफी लाभ दे सकते हैं। लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। इसके साथ ही जीवन में कुछ अच्छा हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। जमीन जायदाद के मामलों में भी काफी लाभ मिल सकता है। भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही माता के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे। आपके व्यवहार में काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
Panchak 2025: 10 अगस्त से लगने वाला है रोग पंचक, अगले 5 दिन बिल्कुल भी न करें ये काम
तुला राशि (Libra Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए बुध का सिंह राशि में जाना अनुकूल हो सकता है। इस राशि के नौवें और द्वादश भाव के स्वामी होकर बुध लाभ भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे, जिससे आप धन संचित करने में कामयाब हो सकते हैं। इसके साथ ही आप हर काम में अपार सफलता हासिल हो सकती है। आपके द्वारा किसी काम में की जा रही मेहनत का फल आपको अवश्य मिल सकता है। मित्रों के साथ अच्छा समय बीत सकता है। स्वास्थ्य की बात करें, तो बुध का गोचर आपके लिए लकी हो सकता है। धीरे-धीरे आपके स्वास्थ्य पर असर देखने को मिल सकता है। आपके लिए ये अवधि शानदार रहने वाली है।
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
इस राशि में बुध छठे और भाग्य भाव के स्वामी होकर आठवें भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में बुध आपको अच्छा परिणाम दे सकते हैं। जीवन में लंबे समय से चली आ रही परेशानियां समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही तर्क-वितर्क करने की शक्ति बढ़ेगी, जिससे आप कई कामों में सफल हो सकते हैं। इसके साथ ही आकस्मिक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं। समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को भी सफलता हासिल हो सकती है। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। इसके साथ ही जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है।
अगस्त माह का पहला सप्ताह कई राशि के जातकों के लिए खास हो सकता है। इस सप्ताह बुध कर्क राशि में उदित होने वाले हैं। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।