Budh Gochar 2025: ग्रहों के राजकुमार माह में दो बार राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बुध को ग्रहों के राजकुमार का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा बुध बुद्धि, व्यापार, तर्क-वितर्क, शिक्षा, एकाग्रता आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि फरवरी माह के आरंभ में बुध मकर राशि में विराजमान रहेंगे। लेकिन 11 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि देव माने जाते हैं। बुध के शनि की मूल त्रिकोण राशि में आने से कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। इन राशियों को ट्रेड या फिर शेयर मार्केट के द्वारा खूब लाभ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए कुंभ राशि में बुध का जाना काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के ग्यारहवें भाव में बुध विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को बड़ी आसानी से हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही जीवन में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। करियर के क्षेत्र में भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है, जिससे जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। आपके द्वारा किए गए प्रयासों से आपको अपार सफलता के साथ कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। धन के मामले में थोड़ा कमजोर हो सकते हैं। बेकार के खर्चों से बचकर रहें।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि में बुध नौवें भाव में विराजमान रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में सुख-सुविधाओं की तेजी से वृद्धि होने वाली है। करियर की बात करें, तो कई यात्राएं या फिर विदेश यात्रा करने का मौका मिल सकता है। इससे आपको काफी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। व्यापार के क्षेत्र में किस्मत का पूरा साथ मिलने के योग है, जिससे आप काफी मुनाफा पा सकते हैं। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। धन संचय करने में भी सफल होंगे। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी। शिक्षा के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के काफी अधिक योग बन रहे हैं।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए बुध का कुंभ राशि में जाना शुभ साबित हो सकता है। इस राशि के सातवें भाव में बुध रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। जीवन में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलने वाला है। आपके द्वारा व्यापार में की गई मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। इसके साथ ही वित्तीय स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। पैसों की बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध रहेंगे।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही फरवरी माह में कुंभ राशि में शनि और बुध की युति होने वाली है, जिससे इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।