Budh Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का युवराज माना जाता है। उन्हें शिक्षा, विद्या, वाणी, तर्क-वितर्क, व्यापार, एकाग्रता आदि का कारक माना जाता है, जो एक निश्चित अवधि के बाद राशि के अलावा नक्षत्र परिवर्तन भी करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। बता दें कि 7 मई को बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही इसी दिन वह पापी ग्रह केतु के नक्षत्र अश्विनी में प्रवेश कर जाएंगे। बुध के अश्विनी नक्षत्र में जाने से कुछ राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ खूब धन लाभ भी मिल सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…

18 साल बाद पापी ग्रह राहु का कुंभ राशि में प्रवेश, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

वैदिक पंचांग के अनुसार, व्यापार के दाता बुध 7 मई को सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और करीब 7 दिन इस राशि में रहकर 15 मई को भरणी नक्षत्र में चले जाएंगे।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

इस राशि में बुध आठवें भाव में विराजित है। अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के जातकों के लिए आकस्मिक धन लाभ दे सकते हैं। सट्टेबाजी या फिर पैतृक संपत्ति के माध्यम से आपको अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है। लेकिन धन से जुड़े फैसले थोड़ा सोच-समझकर लें, तो बेहतर होगा। इसके साथ ही परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त हो सकता है। संचार कौशल शानदार रहने वाला है, जिससे आपको खूब लाभ मिल सकता है। बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है।

तुला राशि (Tula Zodiac)

अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के छठे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। विदेश संबंधित मामलों में लाभ हो सकता है। आप कुछ यात्राएं कर सकते हैं। इनसे आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों के लिए ये अवधि अच्छी जा सकती है। वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध अच्छे स्थापित हो सकते हैं। इसके साथ ही पिता का पूरा साथ मिल सकता है, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति के मामले में भी आप लकी साबित हो सकते हैं। कुछ सावधानियों के साथ आगे बढ़ेंगे, तो आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।

मेष राशि (Mesh Zodiac)

बुध के अश्विनी नक्षत्र में जाने से इस राशि के जातकों को भी कई क्षेत्र में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलने के पूरे योग बन रहे हैं। लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिल सकता है। करियर के क्षेत्र में आपको काफी लाभ मिल सकता है। आपको कई नए अवसर भी मिल सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के पूरे योग बन रहे हैं। धन संचित करने में भी कामयाब हो सकते हैं। नौकरी के लिए स्थान परिवर्तन भी करना पड़ सकता है।

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, करीब 30 साल बाद न्याय के देवता शनि मीन राशि में प्रवेश किया है। करीब ढाई साल के दौरान वह अपनी स्थिति में किसी न किसी तरह से बदलाव करते रहेंगे, जिसका असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में पर देखने को मिलने वाला है। बता दें कि शनि जुलाई माह में मीन राशि में वक्री हो जाएंगे। ऐसे में इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते है इन लकी राशियों के बारे में