Budh Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों के युवराज की संज्ञा दी गई है। जिन्हें तर्क-वितर्क, व्यापार, बौद्धिक क्षमता, शिक्षा, बुद्धि आदि का कारक माना जाता है। बुध करीब 15 दिन में राशि परिवर्तन कर लेते हैं। इस समय बुध मिथुन राशि में विराजमान है। लेकिन 22 जून को बुध कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। चंद्रमा की राशि में बुध के आने से कई राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है। लेकिन भावनाओं को लेकर थोड़ा सतर्क रहें, क्योंकि इसके कारण आप कई फैसले जल्दबाजी में ले सकते हैं, जिससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं बुध के कर्क राशि में जाने से किन राशियों को मिल सकते हैं बंपर लाभ…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध 22 जून को रात 9 बजकर 33 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जहां पर 30 अगस्त को शाम 4 बजकर 48 मिनट तक रहने वाले हैं।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए बुध का कर्क राशि में जाना लाभकारी हो सकता है। इस राशि के चौथे भाव में बुध प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई समस्याओं से निजात मिल सकती है। माता के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो सकता है। इसके साथ ही आपके मां के साथ रिश्ते धीरे-धीरे अच्छे हो सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को भी अच्छा लाभ मिल सकता है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। किसी प्रभावशाली से आपके अच्छे संबंध बन सकते हैं। रियल एस्टेट, प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में आपको अपार सफलता हासिल हो सकती है। घर-परिवार के कई मामलों में सफल हो सकते हैं। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। कुल मिलाकर बुध का गोचर इस राशि के जातकों के लिए अनुकूल हो सकता है।
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
इस राशि के लग्न और करियर के भाव के स्वामी होकर ग्यारहवें भाव में बुध गोचर करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को भी कई क्षेत्रों में शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं। समाज में आप अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो सकते हैं। इसके अलावा रियल एस्टेट, प्रॉपर्टी से जुड़े क्षेत्रों में काफी लाभ मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों को मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आपके काम की सराहना की जाएगी। इसके साथ ही आपका रुतबा होगा बुध के प्रभाव से भाई-बहनों के साथ अच्छे संबंध बन सकते हैं। इसके साथ ही आपके द्वारा किसी काम में की गई मेहनत का पूरा फल मिल सकता है। आप अपने काम को लेकर जिस तनाव में चल रहे थे, तो अब उससे राहत मिल सकती है।
धनु राशि (Zagittarius Zodiac)
बुध इस राशि की कुंडली के सातवें और दसवें भाव के स्वामी होकर आठवें भाव में गोचर कर रहे हैं। आमतौर पर आठवें भाव में गोचर करना कई मुश्किलें बढ़ाता है। लेकिन बुध के इस भाव में गोचर करने से अनुकूल प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। इस राशि के जातकों को लंबे समय से अटके काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। इसके साथ ही आपके द्वारा की जा रही मेहनत का अच्छा फल मिल सकता है। पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी और समाज में आपकी एक अलग छवि बन सकती है। कार्यस्थल में आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में आपको अच्छी खासी इंक्रीमेंट मिल सकती है। हालांकि स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है।
टैरो राशिफल के अनुसार, जून माह का आखिरी सप्ताह कई राशि के जातकों के लिए लकी हो सकता है, क्योंकि इस सप्ताह गुरु आदित्य, धन शक्ति, गजकेसरी , महालक्ष्मी सहित कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। ऐसे में कुछ राशियों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। अटके हुए काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये सप्ताह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल