Mercury Planet Transit In Taurus: वैदिक ज्योतिष में बुध देव को कन्या और मिथुन राशि के स्वामी हैं। साथ ही आपको बता दें कि ग्रहों के राजकुमार बुध लगभग 30 दिन बाद एक राशि से दूसरी राशि में संंचरण करते हैं। आपको बता दें कि बुध ग्रह मई में वह वृष राशि में संचरण करेंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही बुध ग्रह की कृपा से इन राशियों की इनकम में वृद्धि और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध देव आपकी गोचर कुंडली से नवम स्थान पर संयऱण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपकी किस्मत चमक सकती है। साथ ही आपको जॉब में शुभ अवसर मिलेंगे और सरकारी विभाग में खूब कमाई करने का मौका मिल सकता है।। वहीं आप इस दौरान आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। वहीं आप मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। कारोबारी और दुकानदारों को पुराने निवेश से भरपूर फायदा होने की संभावना है। रुके हुए कार्य इस दौरान बनेंगे।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन सिंह राशि के लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से करियर और कारोबार के स्थान पर संचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सक्सेस मिल सकती है। वहीं जो नौकरपेशा लोग हैं, उनकी पदोन्नति हो सकती है। साथ ही मनचाही जगह प्रमोशन हो सकता है। वहीं कारोबारियों को यह समय अच्छा रहेगा। साथ ही बिजनस में अगर आप नए आइडिया पर काम करेंगे तो उनमें आगे चलकर आपको जबरदस्त लाभ होगा। वहीं इस दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और काम में आपको नयापन देखने को मिलेगा। आपके अधूरे काम पूरे होने की संभावना है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न स्थान में संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी कार्य करने की शैली में निखार होगा। वहीं आपका निजी जीवन भी शानदार चलेगा। आपके धन में वृद्धि होगी और परिवार के लोगों से हर प्रकार का सहयोग मिलने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। वहीं जो लोग विवाहित हैं उनका वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। साथ ही आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनको शादी के ऑफर आ सकते हैं। वहीं इस समय यदि आप किसी निवेश या व्यापारिक योजना के बारे में सोच रहे हैं, तो यह समय उसे शुरू करने के लिए उत्तम है।