Budh Planet Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह ग्रहों का राजकुमार कहा गया हैं। साथ ही बुध ग्रह व्यापार, अर्थव्यवस्था, वाणी, शेयर बाजार और बुद्धि के कारक माने जाते हैं। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो उसका व्यापक असर मानव जीवन और पृथ्वी पर व्यापक प्रभाव देखने को मिलता है।
12 घंटे बाद बनने जा रहा पावरफुल ‘गजकेसरी राजयोग’, इन 3 राशि वालों का चमक सकता है भाग्य, अचानक धनलाभ के योग
आपको बता दें कि बुध ग्रह अगस्त में सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसका असर सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन हुए हैं। वहीं देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
बुध ग्रह का गोचर तुला राशि के जातकों को लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से इनकम और लाभ स्थान पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बनेंगे। वहीं आपको पुराने निवेश से लाभ होगा। साथ ही अगर आप शेयर बाजार सट्टा और लॉटरी में धन का निवेश करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। लाभ के संकेत हैं। सथ ही लंबे समय से रुके हुए प्रोजेक्ट या काम पूरे होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से छठे भाव पर गोचर करने जा रहे हैं। साथ ही वह चतुर्थ और सप्तम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस दौरान आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। साथ ही आप इस समय कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी तरक्की होगी और पद व प्रभाव में भी अच्छी वृद्धि होगी। वहीं नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। साथ ही कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं इस दौरान आपके माता के साथ संबंध मजबूत होंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि के जातकों को करियर और कारोबार के लिहाज से लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में खास तरक्की करने को मिलेगी। साथ ही बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। वहीं आपका करियर नई ऊंचाइयों को छूएगा। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी और लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। अगर आप लेखन, पत्रकारिता या शिक्षण से जुड़े हैं, तो यह समय आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आएगा। साथ कारोबारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। व्यापार का विस्तार हो सकता है।