Budh Gochar In Mithun: वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह करीब 30 दिन बाद एक राशि से दूसरी राशि में संचरण करते हैं। जिसका प्रभाव व्यापार, शेयर बाजार, अर्थव्यवस्था और कई सेक्टरों पर खासतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि कि ग्रहों के राजकुमार बुध 6 जून को अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिससे इन राशियों को व्यापार में धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। साथ ही शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मीन राशि (Meen Zodiac)
बुध ग्रह का गोचर आप लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से सुख और प्रापर्टी के भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। वहीं इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। वहीं इस समय आप अपने करियर से जुड़ी नई योजनाओं पर अमल करेंगे और किसी नए प्रोजेक्ट या साझेदारी की शुरुआत हो सकती है, जो भविष्य में फलदायी सिद्ध होगी।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से आय और लाभ स्थान में गोचर करने जा रहे हैं। वहीं बुध ग्रह आपकी राशि से धन स्थान के भी स्वामी हैं। इसलिए इस दौरान आपको फंसा हुआ धन मिल सकता है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बनेंगे। आय में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं। साथ ही व्यावसायिक जीवन में सफलता मिलेगी। नए लेन-देन से लाभ होगा। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। रिश्तों में मजबूती आएगी। वहीं आपको शेयरा बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि बु ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही बेरोजगार लोगों नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। वहीं यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो आपके कार्यों की प्रशंसा होगी और उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों के लिए यह समय लाभदायक है, नए ग्राहक मिलेंगे और आय के अतिरिक्त स्रोत खुलेंगे। वहीं पिता के साथ संबंध आपके मजबूत होंगे।