Budh Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध को तर्क-वितर्क, शिक्षा, ज्ञान, व्यापार, बुद्धि आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध की स्थिति में बदलाव का असर कई राशियों के जीवन में काफी गहरा पड़ता है। बुध एक राशि में करीब 15 दिनों तक रहते हैं। ऐसे में किसी न किसी ग्रह के साथ युति करते रहते हैं। बता दें कि बुध आज यानी 6 जून को अपनी स्वराशि मिथुन राशि में प्रवेश कर गए हैं। ऐसे में उन्हें इस राशि में आते ही भद्र महापुरुष राजयोग का निर्माण किया है। इसके साथ ही बुध जून माह के मध्य में सूर्य के साथ युति करते बुधादित्य राजयोग का भी निर्माण करेंगे। बुध के डबल राजयोग बनाने से 12 में से इन 3 राशियों को सबसे अधिक लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के युवराज बुध 6 जून को सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर अपनी स्वराशि मिथुन राशि में प्रवेश कर गए हैं, जो 22 जून तक इसी राशि में रहेंगे। ऐसे में भद्र राजयोग 22 जून तक बना रहेगा। इसके साथ ही ग्रहों के राजा सूर्य 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे बुध के साथ युति करके बुधादित्य योग बनेगा। इसके अलावा इस राशि में गुरु बृहस्पति पहले से ही विराजमान है, जिससे त्रिग्रही योग भी निर्माण होगा।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए डबल राजयोग लकी साबित हो सकता है। इस राशि के एकादश भाव में भद्र महापुरुष और बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए ये अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि के धन भाव के स्वामी होकर लाभ भाव में होचर कर रहे हैं, जिससे महाधनी योग बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों जबरदस्त लाभ मिल सकता है। शेयर मार्केट के माध्यम से भी आपको काफी लाभ मिल सकता है। इस अवधि में निवेश करने से भी आपको काफी लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही रचनात्मकता तेजी से बढ़ सकती है। आप अपने जुनून से कई कामों को पूरा कर सकते हैं। ऐसे में आपको सुखों की प्राप्ति हो सकती है। बौद्धिक क्षमता अच्छी होगी, जिससे निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में आप अपनी पढ़ाई में फोकस कर सकते हैं। व्यापार से जुड़े जातकों को भी काफी लाभ मिल सकता है। आपके द्वारा बनाई गई रणनीति कारगर साबित हो सकती है।

धनु राशि (Sagittarius Zodiac)

धनु राशि के जातकों के लिए भद्र और बुधादित्य योग लकी साबित हो सकता है। इस राशि के सप्तम भाव में बुध का हुआ है। इस राशि के दशम भाव और सप्तम भाव के स्वामी बुध है। इसके साथ ही लग्न भाव पर बुध की दृष्टि पड़ेगी, जिससे आपको व्यापार के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। ऐश्वर्य और मान-सम्मान की तेजी से वृद्धि हो सकती है। बुध के कारण संपत्ति, वाहन आदि लेने का सपना पूरा हो सकता है। करियर के क्षेत्र में आपको काफी लाभ मिल सकता है। व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। बुधादित्य योग से इस राशि के जातकों को व्यक्तित्व में काफी अधिक निखार आ सकता है। तर्क शक्ति में बढ़ोतरी हो सकती है और बौद्धिक क्षमता भी अच्छी रहने वाली है। आपका स्वभाव सौम्य रह सकता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट, एडिटर,पब्लिशर, लेखक, शिक्षक या फिर बैंकर्स, टीवी एंकर आदि के क्षेत्रों से जुड़े जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। 

कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)

ग्रहों का राजकुमार बुध के द्वारा बनाया गया बुधादित्य और भद्र महापुरुष राजयोग इस राशि के जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। इस राशि के पंचम भाव में इस योग का निर्माण हो रहा है। पांचवा भाव बुद्धि , शिक्षा, संतान, शेयर, सट्टा , लॉटरी आदि को दर्शाता है। ऐसे में छात्रों के लिए ये काफी अनुकूल साबित हो सकता है। एकाग्रता में बढ़ोतरी के साथ मेमोरी पावर बढ़ेगी। ऐसे में इस राशि के जातक एग्जाम से लेकर इंटरव्यू में सफल हो सकते हैं। कला के क्षेत्र से जुड़े जातकों को भी काफी लाभ मिल सकता है। 11 वें भाव पर बुध की दृष्टि पड़ रही है, जिसे इनकम का भाव माना जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को उनके परिश्रम का पूरा फल मिल सकता है। आपकी कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है। संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी हो सकती है। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। इसके साथ ही अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। गुप्त धन की प्राप्ति होगी और इसके अलावा जो लोग ऑडिट, अकाउंटेंसी, डाटा एनालिसिस्ट, मार्केटिंग, इंश्योरेंस, डाटा प्रोसेसिंग से जुड़े हुए है, तो उन्हें भी अचानक लाभ मिल सकता है।

जून माह में शुक्र, बुध, मंगल और सूर्य राशि परिवर्तन करने वाले हैं। ऐसे में वह कई शुभ और अशुभ राजयोगों का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। जून माह में कई राशि के जातकों की किस्मत का साथ मिल सकता है, तो कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं जून माह में कैसा बीतेगा 12 राशियों का दिन। जानें मासिक राशिफल

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें