Budh Gochar In Kanya: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी, कम्यूनिकेशन, व्यापार, शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि 23 सितंबर से बुध ग्रह अपनी स्वराशि कन्या में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही नौकरी पेशा जातकों के अधिकारियों व सहकर्मियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और करियर में अच्छी उन्नति के योग भी बन रहे हैं। वहीं इस समय आपके कम्युनिकेशन में सुधार आएगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं इस समय उन लोगों को विशेष लाभ हो सकता है, जो लोग बैंकिंग, मार्केटिंग, शिक्षा, मीडिया और गणित के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
बुध ग्रह का गोचर कन्या राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं। साथ ही वह आफकी राशि के स्वामी भी हैं। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो सकती है। साथ ही बेहतरीन आइडियाज के साथ व्यापार को संभालने में सक्षम होंगे और अच्छा मुनाफा भी प्राप्त कर पाएंगे। परिवार वालों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और वाहन व प्रॉपर्टी का योग भी बन रहा है। वहीं इस दौरान आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से नवम भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही आपके जो अटके हुए कार्य थे वो पूरे हो सकते हैं। वहीं सामाजिक व धार्मिक कार्यों के करने से समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा और धन से संबंधित समस्या भी दूर होगी। साथ ही इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही इस अवधि में प्रतियोगी छात्रों को किसी नौकरी में सफलता मिल सकती है।