Budh Gochar In Tula 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में बुध की स्थिति में बदलाव का असर हर राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रहों के राजा सूर्य के सबसे नजदीक का ग्रह माना जाता है। बुध को व्यापार, बुद्धि, एकाग्रता, स्वास्थ्य, बौद्धिक क्षमता आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में अगर आपकी कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी है, तो आपको व्यापार में खूब लाभ मिलने के साथ-साथ कुछ नया सीखने के साथ स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। बता दें कि अक्टूबर की शुरूआत में बुध कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं। शुक्र की राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। जानें बुध के तुला राशि में जाने से किन राशियों को मिल सकता है विशेष लाभ…
द्रिक पंचांग के अनुसार, बुध 10 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं और पूरे 19 दिन इस राशि में रहकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
मेष राशि के सातवें भाव में बुध प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों का बुद्धि के दाता का राशि परिवर्तन लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। इसके साथ ही उनके साथ कहीं यात्रा करने का भी प्लान बना सकते हैं। करियर के क्षेत्र में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है। विदेश में नौकरी करने के मौके मिल सकते हैं। इसके साथ ही आपकी तरक्की के साथ वेतन में वृद्धि देखने को मिल सकती है। व्यापार में भी आपको खूब मुनाफा मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। लंबे समय से जो आपको ऑर्डर नहीं मिल रहा है, तो अब वह आपकी झोली में आकर गिर सकता है। आपके द्वारा की जा रही मेहनत का फल आपको अवश्य मिलेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही आपको खूब धन लाभ मिल सकता है। पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि में बुध पहले और चौथे भाव के स्वामी है और वह पांचवें भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों द्वारा की जा रही मेहनत का फल अब मिल सकता है। आपको हर क्षेत्र में सफलता के साथ-साथ लाभ भी मिल सकता है। बुध का गोचर आपके करियर में भी काफी उछाल ला सकता है। आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों से उच्च अधिकारी प्रसन्न हो सकता है। ऐसे में आपको पदोन्नति, बोनस मिल सकता है। व्यापार में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है। इस राशि के जातकों को आपके द्वारा व्यापार में की जा रही मेहनत का फल खूब लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही सेहत को लेकर कई समस्याएं समाप्त हो सकती है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि के लग्न भाव में बुध प्रवेश करने वाले हैं। शुक्र की राशि में बुध नौवें और बारहवें भाव के स्वामी है। ऐसे में इस राशि के जातकों को सुख-समृद्धि के साथ खूब धन लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। करियर के क्षेत्र में आपको लाभ मिल सकता है। काम के सिलसिले में कुछ यात्राएं कर सकते हैं। लेकिन इससे आपके करियर में एक उछाल आ सकती है। व्यापार के क्षेत्र में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है। आप अच्छा खासा धन कमाने में कामयाब हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। निजी जीवन में भी काफी खुशियां आ सकती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।